दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : राहुल गांधी ने गांदरबल के खीर भवानी मंदिर में की पूजा - खीर भवानी मंदिर

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. मंगलवार सुबह उन्होंने गांदरबल के खीर भवानी मंदिर में पूजा की. राहुल गांधी आज डल झील के किनारे स्थित दरगाह हजरतबल भी जाएंगे. इसके बाद श्रीनगर में पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Aug 10, 2021, 10:07 AM IST

Updated : Aug 10, 2021, 11:07 AM IST

श्रीनगर : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. मंगलवार सुबह उन्होंने गांदरबल के खीर भवानी मंदिर में पूजा की. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी थे.

कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी आज तड़के गांदरबल जिले के तुल्लामुल्ला इलाके में स्थित मंदिर पहुंचे. उन्होंने बताया कि गांधी के साथ पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, यह एक निजी दौरा था. राहुल जी मंदिर के दर्शन करना चाहते थे.

राहुल गांधी ने खीर भवानी मंदिर में की पूजा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए कई पार्टी नेता और समर्थक मंदिर परिसर के बाहर इंतजार कर रहे थे. राहुल गांधी आज डल झील के किनारे स्थित दरगाह हजरतबल भी जाएंगे. इसके बाद श्रीनगर में पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे.

बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. सोमवार शाम श्रीनगर हवाई अड्डे पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सीआरपीएफ टीम पर हमला, अधिकारी घायल

इसके बाद कांग्रेस सांसद श्रीनगर के एक होटल में, जम्मू-कश्मीर की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी के रिसेप्शन में भी शामिल हुए थे.

कांग्रेस नेता ने कहा, राहुल गांधी मंगलवार को सुबह साढ़े 11 बजे एमए रोड पर पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. वह पार्टी कार्यालय में पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी करेंगे. गांधी मंगलवार शाम तक दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Last Updated : Aug 10, 2021, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details