दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

congress protest: राहुल की सजा के खिलाफ विपक्षी दलों का विजय चौक तक मार्च शुरू - प्रधानमंत्री मोदी उपनाम टिप्पणी

राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस की ओर से व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है. इस बारे में रणनीति तैयार करने के लिए आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है.

rahul Gandhi modi surname defamation case congress protest against surat court decision
कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 24, 2023, 7:42 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 1:15 PM IST

नई दिल्ली: राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सजा सुनाने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी समेत विपक्षी दल आज विजय चौक से मार्च निकाल रहे हैं. हालात को देखते हुए मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. बता दें, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पार्टी ने आने वाले दिनों में सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेकर बड़े विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है.

देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की योजना बनाने के लिए शुक्रवार शाम को सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को एक बैठक के लिए बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय भी मांगा है. खड़गे के आवास पर आयोजित कांग्रेस सांसदों और संचालन समिति के सदस्यों की बैठक में निर्णय लिए गए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, 'यह सिर्फ कानूनी मुद्दा नहीं है, बल्कि राजनीतिक भी है, क्योंकि सत्तारूढ़ दल विपक्षी नेताओं को डराना चाहता है.'

गुरुवार की सुबह, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम के बारे में उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया और दो साल की जेल की सजा सुनाई गई. हालांकि, कांग्रेस नेता को जमानत दे दी गई थी और सूरत की अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करने की अनुमति देने के लिए उनकी सजा को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Rahul convicted : राहुल गांधी ने 10 साल पहले जिस बिल को फाड़ा था, वही बना खतरा, जानिए क्या है मामला

राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में प्रचार के दौरान 'सभी चोरों का एक ही उपनाम मोदी कैसे हो सकता है' कहने के लिए मामला दायर किया था. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'यह सरकार स्पष्ट रूप से संसद के अंदर विपक्षी आवाजों को कुचलने के लिए एक रणनीति पर भरोसा कर रही है और दूसरी रणनीति इसके बाहर है. इसलिए यदि आप संसद के बाहर कुछ कहते हैं, तो वे सदन को चलने नहीं देंगे.'
(आईएएनएस)

Last Updated : Mar 24, 2023, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details