दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi: भांजे रेहान वाड्रा के साथ मुखर्जी नगर पहुंचे राहुल गांधी, SSC और UPSC अभ्यर्थियों से की बात

गुरुवार शाम भांजे रेहान वाड्रा के साथ मुखर्जी नगर पहुंचे राहुल गांधी ने सबको चौंका दिया. उन्होंने वहां UPSC और SSC अभ्यर्थियों से मुलाकात की. जैसे ही गांधी के आने की खबर स्टूडेंट्स को मिली, भीड़ जुट गई. उन्होंने करीब आधे घंटे तक सबकी समस्याओं को सुना.

भांजे रेहान वाड्रा के साथ मुखर्जी नगर पहुंचे राहुल गांधी
भांजे रेहान वाड्रा के साथ मुखर्जी नगर पहुंचे राहुल गांधी

By

Published : Apr 20, 2023, 6:57 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार शाम अचानक दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी के पुत्र रेहान वाड्रा भी मौजूद रहे. नेबी ब्लू रंग की पेंट, स्लेटी रंग की टीशर्ट और हल्की काली-सफेद दाड़ी में पहुंचे राहुल गांधी ने यहां आकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएसएसी) और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के अभ्यर्थियों के साथ बातचीत की.

इस दौरान राहुल गांधी को देखने के लिए यहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गांधी ने अभ्यर्थियों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान राहुल ने कहा कि मैं सोचता हूं कि पहला कदम ऐसा हो, जिसमें पता चल जाए कि कौन क्या है. सुरक्षा कर्मियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच बैठकर बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने आधे घंटे से ज्यादा का समय बिताया.

सेल्फी लेने की मची होड़ः इस दौरान बड़ी संख्या भीड़ को संभालने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. बड़ी संख्या में लोगों ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी ली और फोटो भी खिंचाए. इस दौरान राहुल ने कई मुद्दों पर लोगों से बात की.

बंगाली मार्केट में मंगलवार रात लोगों से मिले थे राहुल गांधी.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी पर सूरत सत्र अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में दी जाएगी चुनौती'

दो दिन पहले पुरानी दिल्ली की सड़कों पर निकले थे घूमनेः इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी जामा मस्जिद और बंगाली मार्केट इलाके में भी लोगों से मिलने पहुंचे थे, जहां उन्होंने यहां के खान-पान का भी आनंद लिया था. बंगाली मार्केट में राहुल गांधी ने जहां गोल गप्पे और चाट खाया था. वहीं, जामा मस्जिद के जवाहर रेस्टोरेंट में खाना खाया था.

यह भी पढ़ेंः Modi surname defamation case: मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल की अर्जी खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details