नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार शाम अचानक दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी के पुत्र रेहान वाड्रा भी मौजूद रहे. नेबी ब्लू रंग की पेंट, स्लेटी रंग की टीशर्ट और हल्की काली-सफेद दाड़ी में पहुंचे राहुल गांधी ने यहां आकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएसएसी) और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के अभ्यर्थियों के साथ बातचीत की.
इस दौरान राहुल गांधी को देखने के लिए यहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गांधी ने अभ्यर्थियों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान राहुल ने कहा कि मैं सोचता हूं कि पहला कदम ऐसा हो, जिसमें पता चल जाए कि कौन क्या है. सुरक्षा कर्मियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच बैठकर बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने आधे घंटे से ज्यादा का समय बिताया.
सेल्फी लेने की मची होड़ः इस दौरान बड़ी संख्या भीड़ को संभालने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. बड़ी संख्या में लोगों ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी ली और फोटो भी खिंचाए. इस दौरान राहुल ने कई मुद्दों पर लोगों से बात की.