नई दिल्ली/पटना: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात हुई है. दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर लालू यादव से मिलने के लिए राहुल गांधी पहुंचे हुए थे. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. बता दें कि बिहार में लोकसभा चुनाव की सीटों और कैबिनेट विस्तार का मसला अटका हुआ जिसको लेकर दोनों शीर्ष नेताओं के बीच चर्चा हुई होगी, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics : महागठबंधन में बढ़ी दूरी तो डैमेज कंट्रोल में जुटे नीतीश? जानिए क्या कहते हैं जानकार?
लालू यादव से मीसा भारती के आवास पर मिले राहुल गांधी: सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी के योग्य घोषित होने के बाद लालू यादव से पहली उनकी सियासी मुलाकात है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की सीटों और ताजा सियासी घटनाक्रम को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है.
मुंबई में होगी I.N.D.I.A. की अगली बैठक :गौरतलब है कि मुंबई बैठक से पहले लालू यादव ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के संकेत दिए थे. इसी सिलसिले में यह मुलाकात तय थी. चर्चा है कि I.N.D.I.A. गठबंधन की मुंबई बैठक के लिए लालू यादव और राहुल गांधी रणनीति पर मंथन कर रहे हैं.
मुंबई की INDIA बैठक से पहले ये मुलाकात अहम: यह मुलाकात इस लिए मायने रखती है कि अभी तक राहुल गांधी अयोग्य घोषित थे, ऐसे में उनके चुनाव लड़ने पर भी रोक थी. अब जब सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई तो राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी की भी चर्चा शुरू हो गई. इस मुद्दे पर मुंबई की बैठक में भी चर्चा हो सकती है.
क्या नीतीश पर बातचीत? : बेंगलुरू की बैठक में ये खबर भी सामने आई थी कि नीतीश कुमार नाराज होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले आए थे. हो सकता है कि राहुल गांधी इस मुलाकात के जरिए उस नाराजगी को जानकर उसे दूर करने की कोशिश करें. इस बात पर भी सहमति बन जाए कि नीतीश को INDIA का संयोजक बनाने की घोषणा हो जाए.