आइजोल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के दौरे पर हैं. मिजोरम कांग्रेस मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लालरेमरूता रेंथली ने बताया गांधी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से एक हेलिकॉप्टर में सवार होकर आइजोल पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने बताया कि गांधी चनमारी चौराहे से राजभवन तक लगभग चार से पांच किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे और राज्यपाल के आवास के नजदीक एक रैली को संबोधित करेंगे.
मिजोरम पहुंचते ही राहुल गांधी ने कहा कि मिजोरम के बारे में मेरी धारणा तब बनी जब मैं 16 साल का था जब मैं 1986 में अपने पिता के साथ यहां आया था. मिजोरम के लोग सौम्य, दयालु और स्नेही हैं.
राहुल गांधी शाम को छात्रों से भी बातचीत करेंगे. रेंथली ने कहा बताया कि मंगलवार को गांधी पार्टी नेताओं से मिलेंगे और आइजोल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वह राज्य के दक्षिणी भाग में लुंगलेई शहर का भी दौरा करेंगे और वहां एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि गांधी मंगलवार को लुंगलेई से हेलिकॉप्टर से अगरतला होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
बता दें, मिजोरम की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह चुनावी राज्य में चुनाव प्रचार अभियान में तेजी लाएंगे. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का भारत जोड़ो अभियान काफी सफल माना जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का मानना है कि उनकी इस यात्रा का लाभ हाल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सामने मिला. कांग्रेस पार्टी को इस बार के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में काफी उम्मीदें हैं.
जानकारी के अनुसार मिजोरम में सात नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए राहुल गांधी आज मिजोरम की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू कर रहे हैं. पार्टी अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष लालमलसावमा नघाका ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी आइजोल शहर में एक मार्च का नेतृत्व करेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Visit To Mizoram: मिजोरम कांग्रेस को चुनाव में जीत के लिए राहुल गांधी के दौरे पर भरोसा
उन्होंने कहा कि पार्टी राहुल गांधी की यात्रा के दौरान 40 सदस्यीय विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत सोमवार को यहां पहुंचेंगे. अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह आइजोल में चानमारी से ट्रेजरी स्क्वायर तक 2 किलोमीटर लंबे मार्च में भाग लेंगे. साथ ही उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. नघाका ने कहा, 'राहुल गांधी राज्य की प्रसिद्ध हस्तियों के साथ बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा, गांधी 18 अक्टूबर को अपने प्रस्थान से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है.
मिजोरम ईसाई बहुल राज्य है। 2011 की जनगणना के अनुसार, मिजोरम की आबादी में लगभग 87 प्रतिशत ईसाई हैं. सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और मुख्य विपक्षी दल जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने पहले ही सभी 40 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने बताया कि वह भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राहुल की यात्रा के दौरान उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि वह अगले दो से तीन दिनों में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी.
एकस्ट्रा इनपुट- एजेंसी