दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तय प्रोग्राम से एक दिन पहले नेपाल से दिल्ली लौटे राहुल गांधी, नहीं हुए दोस्त के रिसेप्शन में शामिल - एक दिन पहले नेपाल से दिल्ली लौटे राहुल

अपनी दोस्त की शादी में शिरकत करने नेपाल गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को वापस देश लौट गए. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने अपनी नेपाल यात्रा में एक दिन की कटौती कर दी. पहले तय कार्यक्रम के अनुसार, वह शुक्रवार को स्वदेश लौटने वाले थे.

Rahul Gandhi nepal visit
Rahul Gandhi nepal visit

By

Published : May 5, 2022, 7:46 PM IST

काठमांडू :लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स के विवाद के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी नेपाल यात्रा में एक दिन की कमी कर दी और गुरुवार शाम काठमांडू से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. राहुल गांधी पिछले सोमवार को अपनी दोष सुम्निमा उदास की शादी समारोह में शिरकत करने नेपाल गए थे. सीएनएन की संवाददाता रह चुकीं सुम्निमा उदास से राहुल की दोस्ती उस समय हुई थी, जव वह चैनल की तरफ से इंडिया में नियुक्त थी.

विवाद के बाद राहुल गांधी के समर्थकों ने सोशल मीडिया में शादी समारोह से कई फोटो और वीडियो शेयर किए.

राहुल गांधी की नेपाल यात्रा उस समय विवादों में घिर गई, जब नाइट क्लब लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स में उनकी मौजूदगी की तस्वीर वायरल हुई. कई लोगों ने आरोप लगाया कि वह क्लब में नेपाल में चीन की राजदूत हाउ येंकी के साथ थे. बाद में नाइट क्लब और शादी के आयोजकों ने साफ किया कि राहुल गांधी चीन की राजदूत के साथ नहीं थे. तस्वीर में मौजूद महिला दुल्हन के परिवार की सदस्य हैं, जो अमेरिका से शादी समारोह में शामिल होने नेपाल आई थीं. नेपाल के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि राहुल गांधी को विदेशी राजनयिक से जोड़ना निराधार है, वह विशुद्ध रूप से एक फैमिली कार्यक्रम में गए थे. अफवाहों का बाजार गर्म होने के बावजूद राहुल गांधी ने अपनी नेपाल यात्रा के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की, हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कई नेताओं ने बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया. इस विवाद के बाद भी राहुल गांधी मंगलवार को सुम्निमा उदास के शादी समारोह में शामिल हुए. इसके बाद वह काठमांडू के पास एक रिसॉर्ट के लिए रवाना हो गए.

शुक्रवार को काठमांडू के एक फाइव स्टार होटल में सुम्निमा का रिसेप्शन था. पहले तय प्रोग्राम के मुताबिक, राहुल रिसेप्शन में भी शामिल होने वाले थे. मगर अचानक उन्होंने अपने प्रोग्राम में बदलाव किया और गुरुवार शाम विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने उनकी वापसी की पुष्टि की. हालांकि अभी आधिकारिक तौर से राहुल की ओर से यह नहीं बताया गया है कि उन्होंने अचानक अपनी यात्रा के समय में कटौती क्यों की.

(आईएएऩएस)

पढ़ें : नेपाल के नाइट क्लब ने किया कन्फर्म, राहुल गांधी लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स की पार्टी में शामिल थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details