लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी को लखीमपुर और सीतापुर जाने की उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी को सीतापुर और लखीमपुर जाने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन शासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है, यह जानकारी आज दी है राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने. वह राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर एनएसजी ब्लैक कैट कार रैली के फ्लैग ऑफ के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं दी है. कांग्रेस ने सीतापुर और लखीमपुर जाने के लिए शासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार ने फिलहाल अनुमति नहीं दी, वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी से मिलना था, मुझे लखनऊ जाने से रोका गया : रॉबर्ट वाड्रा
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को लखनऊ एयरपोर्ट नहीं आने को कहा गया है. शासन ने डीएम और एसपी सीतापुर की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेसी नेताओं को सीतापुर नहीं आने की रिक्वेस्ट भेजी थी. दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन को भी बताया गया है कि राहुल गांधी को लखनऊ जाने की अनुमति न दें, अगर राहुल गांधी लखनऊ पहुंचते हैं तो उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दिया जाएगा. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है.