दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi Kawardha Rajnandgaon Visit : रमन सिंह के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, बोले-मोदी जितना पैसा अदानी को देंगे, हम उतना पैसा मजदूरों किसानों को देंगे - Rahul Gandhi Kawardha Rajnandgaon Visit

Rahul Gandhi Kawardha Rajnandgaon Visit: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव में रविवार को कांग्रेस की सभा में राहुल गांधी शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. साथ ही उन्होंने किसानों और युवाओं के साथ ही शिक्षा को लेकर भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. इसके बाद राहुल गांधी कवर्धा पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से कहा कि अगर आप कमल का बटन दबाओगे तो अडानी निकलेगा. कांग्रेस पार्टी जनता के हितों का ख्याल रखती है. उन्होंने फूड पार्क, शिक्षा और किसानों की कर्जमाफी पर भी कांग्रेस पार्टी का रुख साफ किया.

Congress MP Rahul Gandhi Visit To Rajnandgaon
रमन सिंह के गढ़ में गरजे राहुल गांधी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 5:25 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 6:30 PM IST

राजनांदगांव में राहुल गांधी का बीजेपी पर प्रहार

राजनांदगाव/ कवर्धा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को राजनांदगांव में आयोजित सभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने धान खरीदी की राशि बढ़ाने का वादा किया. साथ ही उन्होंने शिक्षा सहित किसानों के कर्जा माफी जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, चरणदास महंत सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. बता दें कि राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र है. रमन के गढ़ में राहुल ने कई घोषणाएं की. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कवर्धा में भी भव्य सभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर अडानी का कर्जा माफ करने का आरोप लगाया. साथ ही प्रदेश में निशुल्क शिक्षा देने सहित कई घोषणाएं की. कवर्धा से कांग्रेस की ओर से मंत्री मोहम्मद अकबर प्रत्याशी हैं. जबकि विजय शर्मा यहां बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. कवर्धा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला किया.

जितना पैसा मोदी अदानी को देंगे मैं उतना पैसा किसानों मजदूरों को दूंगा: राहुल गांधी ने कवर्धा में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जितना पैसा मोदी अदानी को देंगे. उतना पैसा ही वह मजदूरों और किसानों को देंगे. क्योंकि किसान और मजदूरों को पैसा देते हैं. इससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यस्था मजबूत होती है. किसान और मज़दूर देश को चलाते हैं. आज सुबह शीर्ष नेताओं को साथ हमने खेत में एक दो घंटा किसानों के साथ काम किया. धान काटे और किसानों से हमने बात की. 20 किसान थे मैंने पूछा कैसा चल रहा है.उन्होंने कहा ऐसी सरकार हमने कभी देखी नहीं है.23 हजार करोड़ रुपए किसान न्याय योजना में 26 लाख किसानों को सरकार ने दिया है. सीधा डायरेक्ट ये पैसा उनके खाते में डाला गया है. मजदूरों से बात किया तो उन्होंने साल के 7 हजार रूपये मिलने की बात बताई. 05 लाख मजदूरों को सरकार ने फायदा पहुचाया है.हिंदुस्तान में कितने ओबीसी हैं हिंदुस्तान में तकरीबन 50% ओबीसी की आबादी है. 12 फीसदी आदिवासी हैं. 15 फीसदी दलित हैं. जितना पैसा पीएम नरेंद्र मोदी अदानी को देंगे. मैं छत्तीसगढ़ के किसानों और मजदूरों को उतना पैसा दूंगा. हर जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोली जाएगी.

कवर्धा में राहुल गांधी ने केन्द्र पर बोला हमला:कवर्धा में भी राहुल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. राहुल गांधी ने कहा कि, "कमल का बटन दबाओगे तो अडानी जी की सरकार बनेगी. खादान चली जाएगी. सही दाम नहीं मिलेगा और जमीन भी छिन जाएगी. कांग्रेस का बटन दबाओगे तो किसानों का कर्ज माफ होगा. मोदी जी ने आपके बैंक खाते में 15 लाख नहीं दिए लेकिन देश के बड़े व्यापारियों के खाते में 15 लाख करोड़ रुपए दिए. 14 लाख करोड़ रुपए का कर्जा केन्द्र सरकार ने देश के बड़े व्यापारियों का माफ किया है. सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. हम चाहते हैं कि प्रदेश का पैसा गांव में जाकर खर्च हो. हम जातिगत जनगणना कराएंगे. वो अंग्रेजी नहीं हिन्दी सीखने की बात कहते हैं लेकिन खुद के बच्चे को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाते हैं. हमारी सरकार बनने पर केजी टू पीजी शिक्षा निःशुल्क होगी."

छत्तीसगढ़ में फ्री शिक्षा का किया वादा: अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने विपक्ष पर वार करते हुए एक बार फिर जातिगत जनगणना कराने की मांग की है. राहुल गांधी ने कहा कि, "देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए.ओबीसी और एसटी वर्ग के लोगों को जातिगत जनगणना से लाभ मिलेगा. 5 फीसदी ओबीसी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है." इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रदेश में शिक्षा को लेकर कहा कि, " कल हमने नई घोषणा की थी कि केजी से पीजी तक मुक्त में शिक्षा दी जाएगी. छत्तीसगढ़ में सभी युवाओं को फ्री में शिक्षा मिलेगी. शिक्षा के लिए अब लोगों को एक रुपया भी नहीं देना होगा."

शिक्षा हर मनुष्य का अधिकार है. हमारी सरकार ने इसे समझा और स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और महाविद्यालय खोले. आज छत्तीसगढ़ में गरीब परिवार का बच्चा भी अंग्रेजी बोल रहा है. -राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद

Big leaders Election Campaign In Chhattisgarh: राजनांदगांव और कवर्धा में चढ़ा सियासी पारा, राहुल गांधी, जेपी नड्डा और भगवंत मान की मेगा रैली
BJP Chief JP Nadda in Chhattisgarh: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, कहा- "भूपेश बघेल की 'भ्रष्ट' सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं"
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- "नोटा विकल्प को खत्म कर देना चाहिए"

किसानों की कर्जमाफी का किया ऐलान:राहुल गांधी ने कहा कि, "पिछली बार हमने कहा था कि हमारी सरकार बनी तो हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे. और हमने सरकार बनते ही पहला फैसला किसानों की ऋण माफी का लिया. इस बार भी हम हमारे किसानों से वादा करते हैं कि हमारी सरकार बनते ही किसानों का कर्ज फिर से माफ होगा.भूमिहीन कृषि मजदूरों को 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपया वार्षिक अनुदान दिया जाएगा. किसान हमारी अर्थव्यवस्था का आधार हैं. हमारे किसान समृद्ध होंगे तो हमारा प्रदेश, हमारा देश समृद्ध होगा.पिछले समय हमने जो वादा किया था, वह पूरा किया. हमने जो वादा किया उससे आगे निकल गए.धान खरीदी आने वाले समय में 3000 रुपये प्रति क्विंटल होगा. हमने जो कहा करके दिखाया. धान खरीदी में 2500 रुपये समर्थन का वादा किया था. वो वादा पूरा किया. आज 2640 रुपये समर्थन मूल्य है. आने वाले समय में इसे 3000 रुपये प्रति क्विंटल तक इसे ले जाएंगे.हमारा वादा है कि हमारी सरकार किसानों से 20क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी."

वो कमीशन के लिए चरणपादुका देते थे, हम उन्हें समृद्ध बना रहे हैं. प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य हमने ₹1500 बढ़ा कर ₹4000 किया.अब हम वादा करते हैं कि हमारी सरकार बनने पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रतिवर्ष ₹4000 बोनस देंगे. - राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद

कवर्धा में राहुल ने किए कई वादे

पीएम आवास योजना को केंद्र ने राज्य में रोक दिया:इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि, "अपना घर सबका सपना होता है. लेकिन सत्ता के मद में मदमस्त मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना को निरस्त कर दिया. लेकिन हमारा वादा है कि छत्तीसगढ़ के 17.5 लाख गरीब परिवारों के उनके खुद के आवास का सपना हम साकार करेंगे." साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि, "दो तरह की सरकार होती है. एक जो गरीबों के हित में काम करें, बेरोजगार युवाओं और किसानों के लिए काम करे. दूसरी वो सरकार होती है तो व्यापारियों के जेब भरती है. 14 लाख करोड़ रुपए का कर्जा पीएम मोदी की सरकार ने अडानी जी जैसे लोगों का माफ किया है." इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि, "अब तक जो आप लोगों को 5 लाख का हेल्थ इन्श्योरेंश मिलता था वो अब 10 लाख कर दिया गया है. अब आपको 10 लाख का हेल्थ इन्श्योरेंश का लाभ मिलेगा."

बता दें कि रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में और कवर्धा में रविवार को राहुल गांधी ने कई घोषणाएं की. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने केन्द्र की मोदी सरकार पर पीएम आवास योजना को रोकने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी के आरोपों पर अब तक बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Last Updated : Oct 29, 2023, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details