नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका में हैं. वहां उन्होंने कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान राहुल गांधी जब भाषण दे रहे थे, तब कुछ लोगों ने वहां पर खालिस्तान को लेकर नारे लगाए. इस राहुल गांधी मुस्कुरा दिए और कहा- नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच 'वार-प्रतिवार' जैसी स्थिति हो गई. भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने कहा कि 1984 में कांग्रेस पार्टी ने ऐसी नफरत की आग लगाई थी, जो अब तक नहीं बुझी. उन्होंने राहुल गांधी के भाषण का एक अंश भी ट्वीट किया.
कुछ देर में ही कांग्रेस पार्टी ने इसका जवाब दिया. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा इस हद तक गिर गई है कि वह खालिस्तान समर्थक तत्वों का समर्थन ले रही है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- तुम राहुल गांधी की खिलाफत करने के लिए खालिस्तान का समर्थन क्यों कर रहे हो. तुम्हारे अंदर भारत को तोड़ने की चाह क्यों है.