दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul in USA : राहुल की सभा में 'खालिस्तानी' नारे, भाजपा-कांग्रेस का 'वार-प्रतिवार' - amit malviya surpiya shrinet

राहुल गांधी की उपस्थिति में खालिस्तानी नारे लगाए गए. नारे लगने के बावजूद राहुल गांधी मुस्कुराते रहे और उन्होंने कहा कि नफरत की बाजार में मुहब्बत की दुकान. भाजपा ने राहुल के इस रूख पर तीखा हमला किया.

rahul gandhi in USA
अमेरिका में राहुल गांधी

By

Published : May 31, 2023, 5:09 PM IST

Updated : May 31, 2023, 7:05 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका में हैं. वहां उन्होंने कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान राहुल गांधी जब भाषण दे रहे थे, तब कुछ लोगों ने वहां पर खालिस्तान को लेकर नारे लगाए. इस राहुल गांधी मुस्कुरा दिए और कहा- नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच 'वार-प्रतिवार' जैसी स्थिति हो गई. भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने कहा कि 1984 में कांग्रेस पार्टी ने ऐसी नफरत की आग लगाई थी, जो अब तक नहीं बुझी. उन्होंने राहुल गांधी के भाषण का एक अंश भी ट्वीट किया.

कुछ देर में ही कांग्रेस पार्टी ने इसका जवाब दिया. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा इस हद तक गिर गई है कि वह खालिस्तान समर्थक तत्वों का समर्थन ले रही है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- तुम राहुल गांधी की खिलाफत करने के लिए खालिस्तान का समर्थन क्यों कर रहे हो. तुम्हारे अंदर भारत को तोड़ने की चाह क्यों है.

मशहूर फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्रि ने राहुल गांधी के मुस्कुराने पर आश्चर्य व्यक्त किया. अग्निहोत्रि ने राहुल को अर्बन नक्सली ग्रुप का नेता बताया. उन्होंने कहा कि राहुल तो अलगाववादियों के साथ हैं. विवेक ने कहा कि अगर ऐसे समय पर राहुल गांधी मुस्कुरा रहे हैं, तो इसके क्या मायने हो सकते हैं, सचमुच आने वाला समय खतरनाक है.

ये भी पढ़ें :Rahul in USA : अमेरिका में सफेद पाजामा और कुर्ता में दिखे, माथे पर टीका

ये भी पढ़ें :कैलिफोर्निया में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, बोले- वे भगवान को भी समझा सकते हैं

Last Updated : May 31, 2023, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details