नई दिल्ली : हाल फिलहाल में जब भी राहुल विदेश गए हैं, उनके बयानों को लेकर विवाद जरूर हुआ है. राहुल अभी अमेरिका में हैं. वहां पर उन्होंने जो भी कुछ कहा, भारत में उस पर बवाल मचा हुआ है. भाजपा ने सीधे तौर पर कहा है कि राहुल विदेश में देश का अपमान कर रहे हैं. वैसे, उनके भाषणों पर जितनी चर्चा हो रही है, उनके लुक पर भी उससे कम चर्चा नहीं हो रही है. अमेरिका में राहुल गांधी का लुक कुछ हटकर है. वे वहां पर तिलक लगाए हुए दिख रहे हैं.
राहुल गांधी व्हाइट पाजामा और कुर्ता में नजर आ रहे हैं. ऊपर से वह ब्लैक सदरी पहने हुए हैं. कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में राहुल माथे पर टीका लगाकर पहुंचे. सोशल मीडिया पर उनका यह देसी लुक खूब चर्चा में है. इससे पहले राहुल गांधी जब ब्रिटेन पहुंचे थे, तो उनका लुक बिल्कुल ही अलग था. उनकी दाढ़ी छोटी थी, वह सूट-बूट में नजर आए थे. वह वेस्टर्न ड्रेस में थे. बंदगला सूट था. उन्होंने टाई पहन रखी थी. उससे भी पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की दाढ़ी बढ़ी हुई थी. उनकी दाढ़ी पर भी कुछ लोगों ने टिप्पणी की थी. उनमें से कुछ टिप्पणियां राजनीतिक भी थी. कुछ नेताओं ने उनकी दाढ़ी की तुलना इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन से कर दी थी. अपनी इस यात्रा में राहुल गांधी टी-शर्ट में ही नजर आए थे. कभी उनके जूते तो कभी टी शर्ट पर भी तंज कसा गया था. कड़कड़ाती ठंड में जब राहुल गांधी टी-शर्ट पहनकर निकले, तो सोशल मीडिया पर किसी ने तपस्वी, तो किसी ने कहा कि उन्होंने टी-शर्ट के भीतर वार्म इनर पहन रखी थी.