दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Comments on Adani: राहुल बोले- कौन सा जादू हुआ अडाणी अमीरों की लिस्ट में 609 नंबर से 2 पर आ गए - Listen what Rahul Gandhi said

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि आज की राजनीति पुरानी परंपरा खो रही है. राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान का युवा अग्निवीर से सहमत नहीं है. वे पेंशन को लेकर भी चिंतित है. राहुल गांधी ने अडाणी को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए. राहुल ने कहा कि नियमों को दरकिनार कर अडाणी को एयरपोर्ट दिए गए (Congress MP Rahul Gandhi in Lok Sabha).

Rahul Gandhi Comments on Adani
राहुल गांधी

By

Published : Feb 7, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 3:51 PM IST

सुनिए राहुल गांधी ने क्या कहा

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि 'अग्निपथ' योजना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और गृह मंत्रालय द्वारा लाई गई है और इसे सेना पर थोपा गया है. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के अनुभव का उल्लेख किया और कहा कि उन्हें इस दौरान जनता की आवाज को बहुत गहराई से सुनने का मौका मिला (Congress MP Rahul Gandhi in Lok Sabha).

राहुल गांधी ने दावा किया, 'राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी और महंगाई जैसे शब्द एक भी बार नहीं आए.' उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान देश में जहां भी गए, हर जगह अडाणी नाम सुनने को मिला.

उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह से जुड़े हालिया घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में उनके नाम का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मैं देश में जहां-जहां गया, हर जगह एक ही नाम अडाणी सुनाई दिया; लोगों ने पूछा कि इनका हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के साथ क्या रिश्ता है.'

'भारत जोड़ो यात्रा में लोगों की आवाज सुनी' :राहुल गांधी ने कहा कि 'हमने तीन हजार 600 किमी की भारत जोड़ो यात्रा संपन्न की, इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. मैंने सोचा कि इतनी दूरी चलनी है, मुश्किल है, लेकिन किया जा सकता है. आजकल की राजनीति में जो हमारी पुरानी प्रथा थी, पैदल चलने की, उस परंपरा को शायद भूल चुके हैं. मैं भी उनमें शामिल था. जब पैदल चला जाता है, कम से कम 400 किमी, तो दर्द होता है, मुश्किल आती है. हम लोगों की आवाज सुन रहे थे. लेकिन हम चाहते थे हम भी उनसे पूछें. लेकिन थोड़ी देर चलने के बाद मुझमें एक बदलाव आया. हमने हजारों लोगों से बात की. मैंने जो भी सुना, वह पहली बार था. तब हमें जनता की आवाज गहराई से सुनाई देने लगी. फिर यात्रा हमसे बोलने लगी.'

राहुल ने कहा कि 'हमने हजारों किसानों से भी बात की. पीएम किसान बीमा योजना के बारे में भी बात की. किसी ने कहा कि जमीन छीन ली, किसी ने कहा कि सही दाम नहीं मिलते. आदिवासियों ने कहा कि जमीन छीनी जा रही है. मुख्य जोर- बेरोजगारी, महंगाई और किसान था. किसान बिल की समस्या भी थी, लोगों ने अग्निवीर पर भी अपनी राय रखी.'

'युवा अग्निवीर से सहमत नहीं' :राहुल ने कहा कि 'हिंदुस्तान का युवा अग्निवीर से सहमत नहीं है. वे पेंशन को लेकर भी चिंतित थे. सीनियर अधिकारियों ने कहा कि अग्निवीर योजना आरएसएस की ओर से आई है. यह थोपी गई व्यवस्था है. इससे सेना कमजोर होगी. क्योंकि हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने के चार साल बाद वे समाज में लौटेंगे. बेरोजगार हो जाएंगे. फिर क्या होगा. अजीत डोभाल ने यह योजना थोपी है. आर्मी के लोग कह रहे हैं कि यह योजना नहीं चाहिए.'

अडाणी मुद्दे पर साधा निशाना :लोकसभा में राहुल गांधी ने अडाणी मुद्दे पर भी निशाना साधा. राहुल ने कहा कि '2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडाणी 609 नंबर पर थे, पता नहीं जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए. लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता कैसे हुई? और इनका भारत के PM के साथ क्या रिश्ता है? मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरू हुआ जब नरेंद्र मोदी सीएम थे.'

'अडाणी के लिए बदले नियम' : राहुल ने कहा कि 'अडाणी के लिए एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव किए गए, नियमों को बदला गया और नियम किसने बदले यह जरूरी बात है. यह नियम था कि अगर कोई एयरपोर्ट के व्यवसाय में नहीं है तो वे इन एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है. इस नियम को भारत सरकार ने अडाणी के लिए बदला.'

राहुल ने कहा कि 'भारत सरकार ने CBI-ED पर दबाव डालकर एजेंसी का प्रयोग करते हुए GVK से लेकर एयरपोर्ट को अडाणी को दिलवाया. नियम बदलकर अडाणी को 6 एयरपोर्ट दिए गए. मैं इसके सबूत भी दे दूंगा. ड्रोन सेक्टर में भी अडाणी का कोई अनुभव नहीं था.'

'रक्षा क्षेत्र में अडाणी को जीरो अनुभव': राहुल गांधी ने कहा कि 'अडाणी के पास रक्षा क्षेत्र में शून्य अनुभव है. कल पीएम ने एचएएल में कहा कि हमने गलत आरोप लगाए. लेकिन असल में एचएएल का 126 विमानों का ठेका अनिल अंबानी के पास गया.'

'एलआईसी का पैसा अडाणी की कंपनी में क्यों डाला' :राहुल ने कहा कि 'प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से SBI एक बिलियन डॉलर का लोन अडाणी को देता है. प्रधानमंत्री फिर बांग्लादेश गए और 1500 मेगावाट बिजली का ठेका अडाणी को चला जाता है. LIC का पैसा अडाणी की कंपनी में क्यों डाला गया?'

'विदेश नीति नहीं, अडाणी के कारोबार के लिए नीति':राहुल ने कहा कि '2022 में, श्रीलंका बिजली बोर्ड के अध्यक्ष ने श्रीलंका में संसदीय समिति को सूचित किया कि उन्हें राष्ट्रपति राजपक्षे ने बताया कि उन पर पीएम मोदी ने अडाणी को पवन ऊर्जा परियोजना देने के लिए दबाव डाला था. यह भारत की विदेश नीति नहीं, अडाणी के कारोबार के लिए नीति है.'

'शेल कंपनी में किसका पैसा है':राहुल गांधी ने कहा कि 'कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई उसमें लिखा था अडाणी की भारत के बाहर शेल कंपनी है, सवाल है कि शेल कंपनी किसकी है?हजारों करोड़ रुपया शेल कंपनी भारत में भेज रही है यह किसका पैसा है? क्या यह काम अडाणी फ्री में कर रहा है?'

'अडाणी ने बीजेपी को कितने पैसे दिए' :राहुल ने पूछा कि अडाणी ने BJP को 20 साल में कितने पैसे दिए? पहले मोदी अडाणी के जहाज में जाते थे अब अडाणी मोदी के जहाज में जाते हैं. मोदी और अडाणी एक साथ काम कर रहे हैं.'

पढ़ें- Adhir targets Mamata : अडाणी मामले पर ममता की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

Last Updated : Feb 7, 2023, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details