दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Feb 11, 2021, 9:13 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. लोक सभा में बोले राहुल गांधी- हम दो हमारे दो की तर्ज पर चल रही केंद्र सरकार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को तीन नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि यह 'हम दो, हमारे दो' की सरकार है. उन्होंने लोकसभा में आम बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

2. राहुल के 'हम दो, हमारे दो' पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, 'दीदी, जीजाजी और परिवार'

केंद्र सरकार को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 'हम दो, हमारे दो' की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल का आशय 'दीदी, जीजाजी और उनके परिवार' से रहा होगा. राहुल गांधी ने अपने भाषण में मोदी सरकार पर 'हम दो, हमारे दो' कहकर तंज कसा था.

3. बजट पर बहस : राहुल की कभी 'हां', कभी 'ना'

लोक सभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बजट पर बोलने के लिए खड़ा हुए. लेकिन वह कृषि कानून पर बोलने लगे. इस पर स्पीकर ने उन्हें टोका. उन्होंने कहा कि आपको बजट पर बोलना चाहिए. इसके बाद राहुल गांधी ने कुछ ऐसा दिया जवाब.

4. वीडियो देखें : लद्दाख में पीछे हटने लगी चीन व भारत की सेनाएं

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में ऐलान किया कि भारत-चीन पूर्वी लद्दाख में जारी विवाद को खत्म करने पर सहमत हुए हैं. दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटने लगी हैं. इस तरह से कई महीनों से चले आ रहे गतिरोध पर विराम लगेगा.

5. बजट सत्र : लोक सभा में बोले राहुल गांधी, पीएम ने दिए 3 विकल्प- भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, पीएम कहते हैं कि उन्होंने विकल्प दिए हैं. हां, आपने 3 विकल्प दिए - भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या.

6. वाम दलों ने किया 12 घंटे के 'बंगाल बंद' का आह्वान

पश्चिम बंगाल में वाम दलों से संबंधित 10 युवा और छात्र संगठनों ने शुक्रवार को 12 घंटे के 'बंगाल बंद' का आह्वान किया है. वाम दलों के कार्यकर्ता इस दौरान राज्यभर में प्रदर्शन करेंगे.

7. लोक सभा में राहुल गांधी का पलटवार, जानें 10 बड़ी बातें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को लोक सभा में कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि आज दो हमारे दो की तर्ज पर केंद्र सरकार चल रही है. जानिए राहुल गांधी के संबोधन की बड़ी बातें...

8. भारत की भूभागीय अखंडता से समझौता कर रही मोदी सरकार : कांग्रेस

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा एलएसी गतिरोध को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा व भारत की भूभागीय अखंडता से समझौता कर रहे हैं. पूर्वी लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर रक्षा मंत्री द्वारा संसद में दिए गए बयान से यह साबित हो गया है.

9. एयरलाइंस को मार्च तक मात्र 80% उड़ानें ही संचालित करने की अनुमति : सरकार

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि भारतीय एयरलाइन कंपनियों के लिए घरेलू उड़ानें संचालित करने की सीमा कोविड-19 से पहले के स्तर का 80 प्रतिशत, 31 मार्च या ग्रीष्मकालीन सारिणी शुरू होने तक बनी रहेगी.

10. महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व चीफ जस्टिस के खिलाफ टिप्पणी को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details