दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi In Chhattisgarh: किसान और आदिवासी कार्ड के बाद राहुल गांधी का एजुकेशन कार्ड, छत्तीसगढ़ में खेला मास्टर स्ट्रोक !

Rahul Gandhi In Chhattisgarh कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान राहुल ने बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल कॉलेजो में मुफ्त करने का ऐलान कर दिया. इस मास्टर स्ट्रोक का चुनाव में काफी असर पड़ने की संभावना है. Chhattisgarh Election 2023

Rahul Gandhi In Chhattisgarh
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 12:34 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 11:36 PM IST

छत्तीसगढ़ में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा

रायपुर:राहुल गांधी दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे के पहले दिन भानुप्रतापपुर पहुंचे. यहां जनसभा में देश में चलाई गई कांग्रेस की योजनाएं गिनाई और भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत भी भानुप्रतापपुर पहुंचे. मंच में कांकेर जिले के तीनों विधानसभा के प्रत्याशी भी मौजूद रहे.

राहुल गांधी का मास्टर स्ट्रोक:राहुल गांधी ने भानुप्रतापपुर में सबसे बड़ा ऐलान किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार दोबारा बनने पर पूरे राज्य में केजी से पीजी तक की पढ़ाई को फ्री करने का ऐलान कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो केजी से पीजी तक छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज में छत्तीसगढ़ के बच्चे और युवाओं को फ्री शिक्षा देंगे. इस बहाने उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष भी किया. राहुल गांधी ने कहा कि" छत्तीसगढ़ी, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषा जरूरी है. बीजेपी नेता 24 घंटे हिंदी बोलते हैं लेकिन अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाते हैं. हमने अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले हैं ताकि गरीब के बच्चे भी पढ़ सकें." इसलिए अब सभी को पढ़ाई का अच्छा अवसर मिले सब आगे बढ़े यही सोच कर मैंने यह ऐलान किया है.

भाजपा शासन में जल रहा था बस्तर: सभा में पहुंचने के बाद पहले कांकेर जिले के तीनों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों ने भाषण दिया. इसके बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सभा को संबोधित किया. बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, आदिवासी परिवारों में समृद्धि की नई कहानी लिखी जा रही है. वनोपजों का उचित दाम आदिवासियों को मिल रहा है. इससे पहले जब बस्तर में भाजपा की सरकार थी तो बस्तर जल रहा था.

रमन सिंह ने 15 साल सिर्फ ठगने का काम किया: भानुप्रतापपुर में सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा और रमन सिंह पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि रमन सिंह ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ में राज किया लेकिन पेसा कानून तक लागू नहीं किया. भूपेश बघेल ने चुटकी ली कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसने रमन सिंह ने ठगा नहीं. बघेल ने पीएम मोदी पर भी कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सरकार बनने के बाद सभी के खाते में 15 लाख रुपये आने की कहानी बताकर लोगों को झांसे में लिया. लेकिन देश के लोगों को ना रोजगार मिला, ना पैसा.

पीएम मोदी पर राहुल के आरोप: भानुप्रतापपुर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए. राहुल ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी करते हैं वो सिर्फ अडानी जी के लिए करते हैं. कांग्रेस जो भी करती है देश के लिए करती है. गरीबों के लिए करती है, किसानों महिलाओं के लिए करती है.

किसानों, गरीबों का पैसा अडानी खर्च कर रहे:किसान के पास जो पैसा आता है उससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था बनती है. हम जो पैसा किसानों को देते है उन पैसों को पीएम मोदी अडानी को देते हैं. अडानी हमारे देश के गरीबों के पैसे से विदेशों में मकान खरीद रहे हैं. जमीन खरीद रहे हैं.

जातीय जनगणना को लेकर पीएम मोदी पर हमला:राहुल गांधी ने एक बार फिर जातीय जनगणना को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वो ओबीसी की सरकार चलाते हैं लेकिन जातीय जनगणना पर जवाब देने से डरते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि देश को चलाने वाले सिर्फ 90 लोग हैं जिनमें से ओबीसी के सिर्फ 3 लोग है. हिंदुस्तान का बजट 45 लाख करोड़ रुपये का है. उसमें से ये तीन अफसर सिर्फ 5 प्रतिशत बजट पर निर्णय लेते हैं. ओबीसी देश की रीढ़ की हड्डी है. देश में 50 प्रतिशत से ज्यादा ओबीसी आबादी है.

राहुल ने वनवासी और आदिवासी का बताया मतलब: राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को वनवासी बुलाती है. आदिवासियों को वनवासी बोलना उनका अपमान है. उनकी संस्कृति का अपमान है. उनके रहन सहन का अपमान है. मध्य प्रदेश में भाजपा के एक नेता ने आदिवासी युवक पर पेशाब किया. आदिवासियों को लेकर भाजपा की ऐसी सोच है. कांग्रेस आदिवासियों के लिए बिल लेकर आई. इसे भाजपा ने खोखला बना दिया.

Bhupesh Baghel And TS Singhdeo In Surguja: सरगुजा नामांकन रैली में सीएम भूपेश बघेल ने टीएस सिंहदेव को बताया बड़ा भाई, 75 सीटें जीतने का किया दावा
Tickets For Muslim Leaders In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अब तक भाजपा ने एक भी मुस्लिम को नहीं दिया टिकट, कांग्रेस ने दो नेताओं को बनाया उम्मीदवार
Christian Community In Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ में पहली बार मसीही समाज भी चुनावी मैदान में, सर्व आदि दल के अध्यक्ष से जानिए क्या है वजह

राहुल से अरुण साव के सवाल: राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे और नई घोषणाओं पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से सवाल किया है कि क्या वे नई घोषणाएं करने के पहले पिछले चुनाव में की गई अपनी घोषणाओं का जवाब छत्तीसगढ़ की जनता को देंगे? उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया है कि छत्तीसगढ़ में 200 फूड प्रोसेसिंग प्लांट कहां हैं? नक्सल प्रभावित हर पंचायत को 1 करोड़ रुपए क्यों नहीं मिला? शराब बंदी लागू क्यों नहीं हुई? सभी को चार गैस सिलेंडर मुफ्त में क्यों नहीं मिले? महिलाओं की 1500 की पेंशन कहां है? कर्मचारियों का नियमितीकरण कहां है? छात्रों को 5 साल तक मुफ्त परिवहन क्यों नहीं मिला? बेरोजगारों के 15 हजार करोड़ रुपए कहां गए? न भत्ता दिया न रोजगार दिया.

Last Updated : Oct 28, 2023, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details