नई दिल्ली :पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming Assembly Elections in Punjab) के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एकजुट रहने का स्पष्ट संदेश देने के लिए राज्य नेतृत्व के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक (Rahul Gandhi holds high level meeting) की है.
यह बैठक राहुल गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पर हुई. जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi), पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (State President Navjot Singh Sidhu) और प्रभारी हरीश चौधरी (In-charge Harish Chowdhary) मौजूद रहे. इस बैठक से पहले गांधी ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ (Former Punjab Congress chief Sunil Jakhar) से भी विचार-विमर्श किया.
राहुल गांधी ने तीनों नेताओं चन्नी, सिद्धू और जाखड़ को उनकी शिकायतें सुनने के लिए अलग-अलग समय दिया. सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने राज्य नेतृत्व को आगामी विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करने और एकजुट होकर पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करने का स्पष्ट संदेश दिया है.