दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab Assembly Election: राहुल गांधी की हाईलेवल मीटिंग, नेताओं को दिया एकजुटता का मंत्र

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए बुधवार देर रात राहुल गांधी ने एक उच्च स्तरीय बैठक (Rahul Gandhi holds high level meeting) की. जिसमें राज्य के नेताओं से एकजुट रहने का मंत्र दिया है.

Rahul Gandhi holds high level meeting
राहुल गांधी की हाईलेवल मीटिंग

By

Published : Dec 1, 2021, 10:36 PM IST

नई दिल्ली :पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming Assembly Elections in Punjab) के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एकजुट रहने का स्पष्ट संदेश देने के लिए राज्य नेतृत्व के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक (Rahul Gandhi holds high level meeting) की है.

यह बैठक राहुल गांधी के आवास 12 तुगलक लेन पर हुई. जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi), पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (State President Navjot Singh Sidhu) और प्रभारी हरीश चौधरी (In-charge Harish Chowdhary) मौजूद रहे. इस बैठक से पहले गांधी ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ (Former Punjab Congress chief Sunil Jakhar) से भी विचार-विमर्श किया.

राहुल गांधी ने तीनों नेताओं चन्नी, सिद्धू और जाखड़ को उनकी शिकायतें सुनने के लिए अलग-अलग समय दिया. सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने राज्य नेतृत्व को आगामी विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करने और एकजुट होकर पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करने का स्पष्ट संदेश दिया है.

यह भी बताया गया है कि पंजाब के नेताओं को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सार्वजनिक बयान देने से बचने के लिए कहा गया है. जिससे पार्टी की छवि प्रभावित न हो. यह कांग्रेस की प्रदेश इकाई के भीतर जारी खींचतान के बीच आया है, जहां सिद्धू पंजाब में अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं जाखड़ भी सोशल मीडिया के जरिए सिद्धू पर निशाना साध रहे हैं.

यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली. हालांकि तीनों नेताओं में से किसी ने भी बैठक के नतीजे के बारे में मीडिया से बात नहीं की है. लेकिन बैठक को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि आज शिरोमणि अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें- ममता बोलीं- अब यूपीए जैसा कुछ नहीं, राहुल के विदेश दौरे पर भी साधा निशाना

सिरसा दिल्ली में अकाली दल का एक प्रमुख चेहरा रहे हैं और तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ (Against three controversial agricultural laws) किसानों के विरोध का मजबूत समर्थन करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details