दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश से लौटने के बाद राहुल गांधी ने गोवा चुनाव को लेकर की बैठक - राहुल गांधी गोवा विधानसभा चुनाव

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को दिल्ली में गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly elections) को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी रविवार रात दिल्ली पहुंचे. उन्होंने गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार शाम पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पी चिदंबरम शामिल हुए.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Jan 10, 2022, 10:24 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 10:54 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार रात विदेश से लौट आए और सोमवार को गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly elections) के लिए पार्टी की रणनीति की समीक्षा की. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी नए साल के मौके पर कुछ दिनों के लिए विदेश गए थे और कल देर रात स्वदेश लौट आए. उन्होंने सोमवार शाम कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के साथ बैठक की और गोवा में चुनाव रणनीति और तैयारियों की समीक्षा की.

कांग्रेस राज्य में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन कर चुकी है और कुछ अन्य दलों के साथ भी तालमेल के प्रयास में है. आने वाले दिनों में राहुल गांधी पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मणिपुर को लेकर भी इस तरह की बैठकें कर सकते हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा. इन पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी.

Last Updated : Jan 10, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details