दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया और राहुल गांधी ने अजमेर शरीफ के लिए भेंट की चादर - कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से मंगलवार को अजमेर शरीफ के लिए चादर भेंट की. इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को चादर सौंपी थी.

rahul
rahul

By

Published : Feb 16, 2021, 9:09 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 9:29 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से मंगलवार को अजमेर शरीफ में अन्य नेताओं के साथ चादर भेंट की. कांग्रेस अल्पसंख्यक मामलों के विभाग के प्रमुख नदीम जावेद ने सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ दिल्ली से चादर स्वीकार की. इस दौरान कांग्रेस नेता पवन बंसल, राजीव शुक्ला, पवन खेड़ा, हारून यूसुफ अस्क अली टाक सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

नदीम जावेद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कल कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल अजमेर जाएगा और बुधवार को अजमेर शरीफ में यह चादर पेश की जाएगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद डोटासरा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. ख्वाजा मोइनुद्दीन की शिक्षाएं एकता, प्रेम, दुनिया भर में शांति और सद्भाव फैलाने के बारे में थीं. भगवान राम, महात्मा गांधी, नेल्सन मंडेला द्वारा मानवता, प्रेम और शांति के बारे में यही संदेश दिया गया. जावेद ने कहा कि अब सोनिया और राहुल गांधी ने अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने के दौरान हमें यह संदेश देने के लिए कहा है.

सोनिया और राहुल गांधी ने अजमेर शरीफ के लिए भेंट की चादर

कांग्रेस हर साल अजमेर शरीफ में चढ़ाने के लिए चादर भेजती है. इस साल इसे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी की विरासत को संभालते हुए भेजा है. ज्ञात हो कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को एक चादर सौंपी थी जो उसे अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने ले गए.

यह भी पढ़ें-अभिनेता मिथुन से मिले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, चढ़ा सियासी पारा

यह सातवीं बार है जब पीएम दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए भेजे हैं.

Last Updated : Feb 16, 2021, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details