रायपुर: राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे का रविवार का दूसरा दिन था. यहां उन्होंने किसानों के साथ धान के खेत में धान कटाई का काम किया है.इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए किए जा रहे काम को दोहराने का ऐलान राहुल गांधी ने किया है. उन्होंने पूरे देश में किसान समर्थक मॉडल को लागू करने की बात कही है. छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्जमाफी को उन्होंने सही ठहराया है. दोबारा कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने पर भी उन्होंने छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज को माफ करने की बात कही है.
किसान खुश तो भारत खुश (Farmers In Chhattisgarh Election 2023): किसानों के लिए छत्तीसगढ़ में चलाई जा रही योजनाओं का बखान करते हुए राहुल गांधी ने कई बातें दोहराई हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गौठान योजना और दूसरी स्कीम का जिक्र किया. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि अगर देश के किसान खुश हैं तो भारत खुश है. यही वजह है कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ किसान मॉडल को पूरे देश में लागू करने की बात कही है.