नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से संबंधित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और आम नागरिकों की हत्या पर चिंता जताई.
साथ ही, उन्होंने पार्टी नेताओं को यह निर्देश भी दिया कि स्थिति को सामान्य बनाने तथा आम लोगों खासकर राज्य के बाहर के निवासियों में विश्वास पैदा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं.
राहुल गांधी ने पार्टी की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य तारिक हमीद कर्रा के साथ यह बैठक जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों के भीतर कई आम नागरिकों की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद पैदा हुए हालात की पृष्ठभूमि में की है.
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को भी शामिल होना था, लेकिन दिल्ली में नहीं होने के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सके.
इस बैठक के बारे में पूछे जाने पर गुलाम अहमद मीर ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों के भीतर जो हालात पैदा हुए हैं, यह बैठक उसी को लेकर थी. कांग्रेस सत्ता में हो या फिर विपक्ष में, वह हमेशा नागरिकों और मुल्क की भलाई के लिए सोचती है. यह बैठक भी इसी नजरिये के साथ हुई और पूरे हालात पर चर्चा की गई.'