राजपुरा: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) में जीत के लिए सभी पार्टी की ओर से पूरी जोर आजमाइश की जा रही है. वैसे भी इस बार पंजाब में कांटे की टक्कर है. इस कारण दिग्गज नेता भी रण क्षेत्र में चुनाव प्रचार- प्रसार में जुटे हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी यहां पहुंचे और उन्होंने एक ढाबे में रोटी खायी.
राहुल गांधी लगातार पंजाब के चुनावी रण क्षेत्र में डटे हुए हैं और पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांग रहे हैं. देर रात तक चुनाव प्रचार करने के बाद राहुल गांधी राजपुरा में सिमरन ढाबे पर पहुंचे और यहां भोजन किया. इस दौरान भी उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की.
राहुल गांधी ने स्वाद लेकर ढाबे पर खाई रोटी , देखें वीडियो पंजाब में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. पार्टी कार्यकर्ता और उम्मीदवार आज शाम तक ही चुनाव प्रचार कर सकते हैं. बता दें कि इस बार हर पार्टी की तरफ से सत्ता हासिल करन के लिए पूरी ताकत लगाई जा रही है. यदि भाजपा के बात की जाये तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता इस बार चुनावी अभियान में शामिल हुए. वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से भी राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता दिल्ली से पंजाब आकर प्रचार प्रसार में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान 5 साल बाद एक साथ दिखे अखिलेश, मुलायम और शिवपाल
इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केरजीवाल भी यहां जमे रहे. गौरतलब है कि 20 फरवरी को पंजाब में मतदान है. आज (18 फरवरी) चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. आज शाम के बाद इसे बंद कर दिया जायेगा. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को आऐंगे.