जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महिला आरक्षण और ओबीसी को भागीदारी देने के लिए जातिगत जनगणना की मांग की. उन्होंने कहा कि कास्ट सेंसस ही वो एक्स-रे है जिससे यह पता लग सकता है कि हिंदुस्तान में कितनी महिलाएं, ओबीसी, दलित, आदिवासी, माइनॉरिटी और जनरल में हैं. बिना जातिगत जनगणना के भागीदारी देने का काम नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 24 घंटे ओबीसी की इज्जत की बात करते हैं, तो वह अपने अगले भाषण में यह बता दें कि कांग्रेस के किए कास्ट सेंसस को वे देश के सामने रखेंगे और अगली जनगणना जाति के आधार पर करवाएंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने झूठे वादे नहीं किए. 21 लाख किसानों के 14000 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया. चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना जैसी बेहतरीन योजना दी. 3600 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले. जबकि भाजपा के सांसद भाषण में अंग्रेजी विरोधी बात करते हैं और उनके बच्चे अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि देश में हिंदी सबको सीखनी चाहिए. अंग्रेजी की भी जरूरत है. लेकिन भाजपा दो हिंदुस्तान चाहती है, जिसमें उनके बच्चे तो अंग्रेजी सीख कर अमेरिका, जापान, चीन जाएं और गरीबों के बच्चे यहीं रह जाएं.
पढ़ें:राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- इनकी मंशा जनता समझ रही है
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि 'बब्बर शेरों' आपकी सरकार ने राजस्थान के लोगों को स्वास्थ्य योजना दी, किसानों का कर्ज माफ करवाया, सिलेंडर 500 रुपए में दिया और 100 यूनिट बिजली फ्री दी. राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब भाजपा के कार्यकर्ता आपके सामने आएं, तो उनसे सवाल पूछिए कि कास्ट सेंसस क्यों नहीं करवा रहे हो? अदानी को अपने कितना फायदा पहुंचाया और देश को स्वास्थ्य योजना और 500 रुपए का सिलेंडर किसने दिया.