दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल बोले, भाजपा से डर रहे कांग्रेसियों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए - राहुल बोले भाजपा से डर रहे कांग्रेसी

कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट (Congress Social Media Department) की वर्चुअल बैठक में आज कहा कि कई ऐसे लोग हैं, जो कांग्रेस में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कांग्रेस में शामिल कराया जाना चाहिए.

rahul
rahul

By

Published : Jul 16, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 6:28 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जो लोग हकीकत और भाजपा का सामना नहीं कर सकते वो पार्टी छोड़ सकते हैं और निडर नेताओं को कांग्रेस में लाना चाहिए.

उन्होंने कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ डिजिटल कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया का उदाहरण दिया और कहा कि जो लोग डरे हुए थे वो कांग्रेस से बाहर चले गए.

राहुल बोले, भाजपा से डर रहे कांग्रेसियों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए

राहुल गांधी ने कहा, 'बहुत सारे लोग जो डरे हुए नहीं है, लेकिन कांग्रेस से बाहर हैं. ऐसे सभी लोग हमारे हैं. उन्हें अंदर लाइए और जो हमारी पार्टी में हैं और डरे हुए हैं उन्हें बाहर करना चाहिए.'

कांग्रेस नेता ने इस बात पर जोर दिया, 'ये आरएसएस के लोग हैं और उन्हें बाहर जाना चाहिए, उन्हें आनंद लेने दीजिए. हम उन्हें नहीं चाहते हैं, उनकी जरूरत नहीं है. हमें निडर लोगों की जरूरत है. यही हमारी विचारधारा है. यही आप लोगों को मेरा बुनियादी संदेश है.'

सिंधिया का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, 'उन्हें अपना घर बचाना था, वह डर गए और आरएसएस के साथ चले गए.'

राहुल गांधी की टिप्पणी इस मायने में महत्वपूर्ण है कि पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो गए. इनमें सिंधिया और जितिन प्रसाद प्रमुख हैं.

यह पहली बार है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के 3,500 कार्यकर्ताओं को 'जूम' के माध्यम से संबोधित किया.

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने इस दौरान करीब 10 युवा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया.

Last Updated : Jul 16, 2021, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details