रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर कार्यशाला का आयोजन बुधवार को राजधानी रायपुर के माहेश्वरी भवन कमल विहार में शुरू हुआ. संकल्प शिविर में प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा. जिसे सभी ने दोनों हाथ उठाकर समर्थन दिया. इस अवसर पर उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए लिए गए निर्णयों को राज्य में लागू करने पर विमर्श किया गया और कार्य योजना बनाई गई. कार्यशाला में प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक, निगम मंडल आयोग के अध्यक्ष, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष व पीसीसी के पदाधिकारी उपस्थित रहे. (Rahul Gandhi Congress National President Proposal )
उदयपुर चिंतन शिविर की रणनीति को किया रिकॉल:शिविर के पहले दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया. मंचीय कार्यक्रम में सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी के उदयपुर चिंतन शिविर में दिए गए संबोधन का वीडियो दिखाया गया. उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए निर्णयों के बारे में एक बार फिर सभी मौजूद नेताओं को बताया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्वागत भाषण दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया. प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया ने भी मंच पर अपनी बातें रखी.