दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने लुधियाना विस्फोट की निंदा की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को पंजाब के लुधियाना में हुए विस्फोट की निंदा की और कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

rahul gandhi
rahul gandhi

By

Published : Dec 23, 2021, 6:38 PM IST

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को पंजाब के लुधियाना में हुए विस्फोट की निंदा की और कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, 'लुधियाना में विस्फोट बहुत ही निंदनीय है. इसमें मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

कांग्रेस नेता ने कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. लुधियाना में बृहस्पतिवार को जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पढ़ेंःलुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट : सीएम चन्नी ने जताई फिदायीन हमले की आशंका, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details