दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विजय दिवस पर राहुल बोले- उस समय पड़ोसी देश प्रधानमंत्री का मानते थे लोहा - पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में भारत को जीत

1971 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली थी. इसी दिन बांग्लादेश का भी उदय हुआ था. इस अवसर पर पीएम मोदी ने शहीदों को नमन किया है.

rahul gandhi comments on vijay divas
विजय दिवस पर राहुल गांधी का बयान

By

Published : Dec 16, 2020, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को कहा कि उस समय पड़ोसी देश भारतीय प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और भारत की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे. उल्लेखनीय है कि उस युद्ध के समय भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सन् ‘71 में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के उत्सव पर देशवासियों को शुभकामनाएं और सेना के शौर्य को नमन. उन्होंने कहा कि ये उस समय की बात है जब पड़ोसी देश भारत के प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और हमारे देश की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे.

गौरतलब है कि 16 दिसंबर भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में भारत को जीत मिली थी, जिसके फलस्वरूप एक देश के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मोदी ने यहां लगातार जलती रहने वाली ज्‍योति से चार विजय मशाल प्रज्‍ज्वलित कीं और उन्‍हें 1971 के युद्ध के परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेताओं के गांवों सहित देश के विभिन्‍न भागों के लिए रवाना किया.

पढ़ें:वॉर मेमोरियल में पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, स्वर्णिम मशाल किया प्रज्जवलित

राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को नमन करते हुए ट्वीट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details