दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा, राहुल बोले- नफरत मिटने और भारत के जुड़ने तक यात्रा जारी है - Bharat Jodo Yatra

राहुल गांधी ने आज से ठीक एक साल पहले कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. 145 दिन की इस यात्रा के दौरान उन्होंने तमाम लोगों से मुलाकात की.

Rahul comments on one year of Bharat Jodo Yatra
भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 10:02 AM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की पहली वर्षगांठ पर बुधवार को कहा कि उनकी यात्रा देश में 'नफरत मिटने और भारत के जुड़ने' तक जारी रहेगी. राहुल गांधी ने पार्टी के कई नेताओं के साथ करीब 4,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की थी और इस दौरान उन्होंने समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से बातचीत की थी. यह यात्रा पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी, जो इस वर्ष 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हुई थी. यात्रा 145 दिन चली थी.

राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'भारत जोड़ो यात्रा के एकता और मोहब्बत की ओर करोड़ों कदम, देश के बेहतर कल की बुनियाद बने हैं. यात्रा जारी है - नफरत मिटने तक, भारत जुड़ने तक. ये वादा है मेरा!'

कांग्रेस ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, 'हमारा देश बेलगाम महंगाई और बेरोजगारी से लगातार जूझ रहा है. सियासी रोटियां सेंकने के लिए नफरत की आग भड़काई जा रही है. भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है. अन्नदाता अपने हक के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं और युवा रोजगार के लिए परेशान. जनता की आवाज कुचली जा रही है. लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. लोगों की सिसकियां और आह सुनने वाला कोई नहीं है.'

पढ़ें:G20 Summit: जयराम ने PM Modi के पहले जी20 भाषण का किया जिक्र, बोले- वादे को पूरा नहीं कर पाए

कांग्रेस ने कहा, 'हिंदुस्तान की फिजाओं में नफरत और डर का जहर घोलकर, देश को जरूरी मुद्दों से भटकाया जा रहा है. ऐसे में राहुल गांधी जी आगे आए और जिम्मेदारी उठाई. यह जिम्मेदारी देश से नफरत और डर को मिटाने की है.' मुख्य विपक्षी दल का कहना है, 'हिंदुस्तान नफरत का नहीं, मोहब्बत का देश है. हां... और इसी जिम्मेदारी को आज पूरी दुनिया 'भारत जोड़ो यात्रा' के नाम से जानती है.'

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details