दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit: राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा, राजीव युवा मितान सम्मेलन में करेंगे शिरकत, कांग्रेस का युवा वोटरों को साधने वाला दाव - छत्तीसगढ़ के युवा वोटरों को साधने

Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने छत्तीसगढ़ में एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं का दौरा छत्तीसगढ़ में जारी है. इस क्रम में अब कांग्रेस सासंद राहुल गांधी दो सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. राहुल गांधी यहां राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस युवा वोटरों को साधने का प्लान तैयार कर रही है.Rahul Gandhi Attend Rajiv Yuva Mitan Sammelan

Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 10:05 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 10:58 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का संग्राम छिड़ चुका है. कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से दिग्गजों का दौरा भी तेज हो गया है. पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. कांग्रेस की तरफ से भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, प्रमोद कृष्णम और विवेक तन्खा जैसे नेता छत्तीसगढ़ में जनता से मुखातिब हो चुके हैं. अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार दो सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर आ रहे हैं.

राहुल गांधी राजीव युवा मितान सम्मेलन में होंगे शामिल (Rajiv Yuva Mitan Sammelan In Raipur): राहुल गांधी रायपुर में दो सितंबर को एक सभा करेंगे. यहां राहुल गांधी राजीव युवा मितान सम्मेलनमें शामिल होंगे और युवाओं से सीधा संवाद करेंगे. इस सम्मेलन के जरिए राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के युवाओं की नब्ज को टटोलने की कोशिश करेंगे. यह सम्मेलन प्रदेश स्तर पर हो रहा है. रायपुर के मेला ग्राउंड में राहुल गांधी युवाओं से शनिवार को बातचीत करेंगे. राहुल गांधी शनिवार सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे. रायपुर एयरपोर्ट पर वे दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेंगे. दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक वह सभा को संबोधित करेंगे. फिर शाम पांच बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

छत्तीसगढ़ के युवा वोटरों को साधने की कोशिश (rahul gandhi news): राजीव युवा मितान सम्मेलन के जरिए कांग्रेस राज्य के युवा वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है. इसलिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से सबसे बड़े लीडर राहुल गांधी राजीव युवा मितान सम्मेलन के जरिए युवाओं से चर्चा करेंगे. जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में करीब 48 लाख ऐसे युवा वोटर्स हैं. जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है. इनमें पहली बार वोट डालने वाले युवा वोटर्स की संख्या लगभग 4 लाख 43 हजार बताई जा रही है. यही वजह है कि सभी राजनीतिक दल इन युवाओं को साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं. यही वजह है कि कांग्रेस की तरफ से रायपुर में प्रदेश स्तरीय राजीव युवा मितान सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें राहुल गांधी शामिल हो रहे हैं. इस सभा के दौरान कांग्रेस की युवाओं को साधने की कोशिश होगी.(rahul gandhi news today)

दो हजार नव नियुक्त शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र: राजीव युवा मितान सम्मेलन में दो हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. ये शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त किए गए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मार्च 2019 में व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के 14580 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई थी. जिसमें अब तक 10834 कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है. इसी तरह 5772 पदों पर 3449 कैंडिडेंट का नियुक्ति पत्र जारी हुआ है. उनमें 2000 अभ्यर्थियों को कल एक साथ नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा.

Rahul On China : लद्दाख में एक इंच भी जमीन पर अतिक्रमण नहीं... यह झूठ है, पीएम इस पर बोलें
Surguja Bhent Mulakat With Youth: सरगुजा के युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे भूपेश बघेल, अंबिकापुर विधानसभा के संकल्प शिविर में करेंगे शक्ति प्रदर्शन
Rahul On Adani Issue : अडाणी मामले पर नए 'खुलासे' के बाद राहुल ने फिर किया हमला, सरकार पर उठाए सवाल

राजीव युवा मितान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम बघेल खुद मेला ग्राउंड पहुंचे. उन्होंने सारी तैयारियों को खुद नजदीक से देखा. सीएम बघेल के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि इससे पहले सीएम भूपेश बघेल नेयुवाओं से भेंट मुलाकात कर अपनी सरकार का फीडबैक उनसे लिया. अब राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के युवाओं से मुखातिब होने जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 1, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details