दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit: कांग्रेस रिमोट दबाती है तो जनता को पैसा मिलता है, मोदी बटन दबाते हैं तो पब्लिक सेक्टर प्राइवेट हो जाता है: राहुल गांधी - बिलासपुर में राहुल

Rahul Gandhi in Chhattisgarh राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. बिलासपुर के तखतपुर में छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ हुआ है.

Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 9:27 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 5:19 PM IST

केंद्र पर राहुल का निशाना

बिलासपुर:राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ में हैं. उन्होंने बिलासपुर के तखतपुर में छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत 30 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र भी बांटे. पीएमएवाय(ग्रामीण) के एक लाख हितग्राहियों को 25 हजार की पहली किस्त दी गई.

राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा

600 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य: खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के 500 हितग्राहियों को 1 लाख की राशि दी गई है. वहीं 2 हजार 594 टीचर्स को नियक्ति पत्र दिया गया है. नगरीय क्षेत्रों में 1 हजार 117 वन अधिकार पत्र बांटे गए हैं. बिलासपुर जिले में 669 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत के 414 विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है.खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत चरणबद्ध रूप से कुल 10 लाख 76 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है.

Chhattisgarh Rural Housing Justice Scheme: राहुल गांधी बिलासपुर में छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना का कर रहे शुभारंभ
Assembly Elections 2023 : मप्र, छत्तीसगढ़ में हम जीत रहे हैं, राजस्थान में 'करीबी मुकाबला' हो सकता है : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- इनकी मंशा जनता समझ रही है

केंद्र पर बरसे रविंद्र चौबे:कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा,' छत्तीसगढ़ में चौथी बड़ी न्याय योजना की शुरुआत हो रही है. पहले इंदिरा गांधी के नाम पर आवास योजना थी. पूरा पैसा केंद्र सरकार देती थी. लेकिन जब से भाजपा सरकार बनी है तब से केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की उपेक्षा कर रही है.रविंद्र चौबे ने यह भी कहा कि मोदी बिलासपुर दौरे पर आने वाले हैं. जब रायपुर से आए थे तब धान खरीदी पर भाजपा वालों ने उनसे झूठ बुलवाया था. मैं चुनौती देता हूं केंद्र सरकार लगाकार छत्तीसगढ़ की उपेक्षा कर रही है. चावल का पैसा नहीं मिला है. 33 हजार करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार से लेना है.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लाखों किसानों को फायदा हो रहा है. आवास न्याय योजना से भी छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब परिवार को फायदा होगा.-रविंद्र चौबे, कृषि मंत्री

छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ में बस्तर से लेकर सरगुजा तक सभी का हक मिल रहा है. एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाएं.''

हर 15 दिन में कांग्रेस गरीबों को दे रही पैसा:सीएम भूपेश बघेल ने कहा,''नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो की बात राहुल गांधी कहते हैं. 28 तारीख को मल्लिकार्जुन खड़गे आएंगे. हम हर 15 दिन में गरीबों , किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं. अब जनता को चुनाव में बटन दबाना है.''

केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी:राहुल गांधी ने बिलासपुर में कहा कि जैसे ही हमने बटन दबाया, हजारों करोड़ रुपये सीधे छत्तीसगढ़ की जनता के बैंक अकाउंट में गए. ग्रामीण आवास न्याज योजना के तहत लगभग 50 हजार लोगों को 1-2 सेकेंड में पैसा मिला. पीएम आवास योजना के तहत हिंदूस्तान की सरकार की जो जिम्मेदारी है उसमें हिंदुस्तान सरकार को जो पैसा छत्तीसगढ़ को देना था वो नहीं दिया. 7 लाख लोगों को जो आवास के पैसे मिलने थे वो दिल्ली की केंद्र सरकार ने नहीं दिया. उन्हें छत्तीसगढ़ की सरकार पैसे दे रही है. राहुल गांधी ने कई बार दिल्ली की सरकार से पैसे मांगे लेकिन दिल्ली की सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाती है.

अगले 5 साल में छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेंगे 9500 करोड़ रुपये:राहुल ने कहा कि आज 1200 करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ की जनता के खाते में गए. अगले 5 साल में छत्तीसगढ़ की सरकार 9500 करोड़ रुपये रिमोट कंट्रोल से जनता के खाते में डालेगी.

2018 में किए गए सभी वादे कांग्रेस ने पूरे किए:2018 के चुनाव में किए गए वादे, छत्तीसगढ़ को बदलने वाले, छत्तीसगढ़ की नींव को मजबूत करने वाले वादे पूरे किए. किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी के लिए किए गए वादे पूरे किए. किसान न्याय योजना में 21 हजार करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ के किसानों को इनपुट सब्सिडी के जरिए दिया. जिन किसानों के पास जमीन नहीं थी, उन्हें 7000 रुपये प्रति वर्ष दिया. आदिवासों को फॉरेस्ट प्रोड्यूस के लिए मदद दी. स्वास्थ्य में 5 लाख रुपये के हिसाब से 70 लाख परिवारों को फायदा दिया. 380 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले. 42000 वैकेंसी भरी, 1.3 लाख युवाओं को 2500 रुपये प्रति महीना दिया.

मोदी छुपकर रिमोट का बटन दबाते हैं:हमने कैमरे के सामने रिमोट कंट्रोल दबाया. बीजेपी का रिमोट कंट्रोल मोदी जी छुपकर दबाते हैं. एक बार पीएम मोदी रिमोट कंट्रोल दबाते हैं, अदानी को एयरपोर्ट मिल जाता है. फिर दबाते हैं अदानी को रेलवे का कॉन्ट्रेक्ट मिल जाता है. दो रिमोट कंट्रोल चल रहा है. कांग्रेस दबाती है तो किसानों को पैसा मिलता है, मोदी जी दबाते हैं तो पब्लिक सेक्टर प्राइवेट हो जाता है. जल जंगल जमीन का छुपे छुपे बटन दबता है और अदानी को सबकुछ मिलता है.

मैंने नरेंद्र मोदी के रिमोट कंट्रोल के बारे में संसद में बात उठाई. मैंने मोदी जी से पूछा आपका अदानी जी के साथ क्या रिश्ता है. जवाब मिला, मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी. -राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

सरकार के पास है हर जाति का डेटा:राहुल गांधी ने कहा-नरेंद्र मोदी हमेशा ओबीसी वर्ग की बात उठाते हैं. कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना की थी. उसमें हिंदुस्तान में हर जाति के कितने लोग है वो डेटा सरकार के पास है. नरेंद्र मोदी वो डेटा पब्लिक को नहीं दिखाना चाहते. कास्ट सेंसस हिंदुस्तान का एक्स रे हैं. ओबीसी को भागीदारी देनी है, तो कास्ट सेंसस कराना पड़ेगा. कांग्रेस की सरकार आते ही सबसे पहले काम जातिगत जनगणना होगी.

कांग्रेस की जहां भी सरकार है हम जनता की सरकार चलाते हैं. कर्नाटक में पांच ऐतिहासिक किए, वो चुनाव जीतने के तुरंत बाद कैबिनेट ने तुरंत पूरे किए. यहीं हिमाचल में हुआ, यहीं राजस्थान में हुआ. हम जो भी वादें करते हैं वो पूरे करते हैं.

Last Updated : Sep 25, 2023, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details