भरतपुर/धौलपुर.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को धौलपुर व भरतपुर में चुनावी जनसभाओं संबोधित किया. वहीं, भरतपुर के नदबई में पार्टी प्रत्याशी जोगिंदर सिंह अवाना के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा- ''पीएम मोदी 24 घंटे टीवी पर आकर जनता का ध्यान भटकाते हैं और अडानी आकर जेब काटते हैं तो वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह धमकाते हैं.'' उन्होंने आगे कहा- ''पहले जो पैसा देश की सरहद पर खड़े जवानों की रक्षा में खर्च होते थे, वो अब अडानी को दिया जा रहा है. साथ ही इस सरकार ने अग्निवीर योजना को लागू कर देश के युवाओं का सपना तोड़ने का काम किया.''
युवाओं का तोड़ा सपना :राहुल गांधी ने कहा- ''युवा सुबह उठकर वर्जिश करते हैं, क्योंकि उन्हें सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करनी है. पहले कोई भी सेना का अफसर बॉर्डर पर खड़ा होता था तो भारत सरकार उसे गारंटी देती थी कि आप शहीद हुए तो आपके परिवार की रक्षा हम करेंगे, लेकिन अब मोदी ने अग्निवीर योजना लागू की. अब बोला जाता है कि आप शहीद हुए तो आप जानो, आपका काम जाने. हम कुछ नहीं देने वाले.'' राहुल ने कहा- ''पहले जो पैसे जवानों की रक्षा में खर्च होते थे, वो अब अडानी को दिए जा रहे हैं. वो जहां से, जो भी हथियार, जिस किसी भी देश से खरीदना चाहे अडानी खरीद सकते हैं. अग्निवीर योजना लागू करके इस सरकार ने हमारे युवाओं का सपना तोड़ने का काम किया है.''
इसे भी पढ़ें -राहुल गांधी बोले- सरकार बनने पर करवाएंगे जातिगत जनगणना, दो हिंदुस्तान हमें मंजूर नहीं
जेब कतरों का उदाहरण देकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना : राहुल गांधी ने कहा '' जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता है. उसके साथ तीन लोग आते हैं. एक ध्यान भटकाता है, दूसरा ब्लेड से जेब काटता है और तीसरा धमकाता है.'' उन्होंने कहा ''पीएम मोदी टीवी पर आकर, हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, जीएसटी बोलकर लोगों का ध्यान भटकाते हैं. वहीं, अडानी लोगों के जेब काटने का काम करते हैं और अमित शाह धमकाते हैं.''
जातिगत जनगणना पर एक शब्द नहीं बोले पीएम :राहुल गांधी ने कहा ''हम सब भारत माता के लिए काम करते हैं. भारत माता इस देश की जनता है. जनता की ऊर्जा, सपने, आवाज ही भारत माता है.'' उन्होंने कहा ''कुछ दिन पहले उन्होंने संसद में सवाल पूछा कि मैं पता लगाना चाहता हूं कि भारत में दलित, पिछड़े और आदिवासी की कितनी आबादी है, जो धन भारत माता पैदा करती है, जिसे दुनियाभर में सोने की चिड़िया कहा जाता है. उस भारत माता का धन किसके हाथ में है. हमें जाति जनगणना करनी चाहिए, लेकिन पीएम मोदी इस पर खामोश रह गए. जातिगत जनगणना के लिए मोदी ने एक भी शब्द नहीं बोला. उनका भाषण बदल गया.''
इसे भी पढ़ें -कांग्रेस नेता राहुल गांधी भरतपुर से LIVE