दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bharat Jodo yatra MP: राहुल गांधी ने बाबा साहब अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि, गोडसे को कहा 'जी' फिर बोले गलती से लग गया

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (BharatJodo Yatra) सुबह मध्यप्रदेश में अपने चौथे दिन खंडवा जिले के मोरटक्का से शुरू हुआ. दस बजे के आसपास मनिहार पहुंची. फिलहाल यात्रा खरगोन के बलवाडा में हैं. यहां से राहुल गांधी महू पहुंच गए हैं. यहां संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar) की जन्मस्थली पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. ड्रीमलैंड चौराहे पर आयोजित नुक्कड़ सभा में उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे. सभी की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं ने संविधान बचाने की शपथ भी ली. भारत जोड़ो यात्रा का रात्रि विश्राम महू में ही होगा. रविवार को यात्रा इंदौर पहुंचेगी.

Bharat Jodo yatra mp
भारत जोड़ो यात्रा एमपी

By

Published : Nov 26, 2022, 10:49 PM IST

इंदौर।राहुल गांधी (Rahul Gandhi) महू में डॉ भीमराव अंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar) की जन्मस्थली पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले आयोजित एक सभा के दौरान कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में संविधान बचाने की शपथ भी ली गई. अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भारत का संविधान एक जीवित शक्ति है, यह 134 करोड़ लोगों का भरोसा है, लेकिन कुछ लोग इसे तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने शायराना अंदाज में विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि देश से प्यार करने वाले कभी डरते नहीं और जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं.

भारत जोड़ो यात्रा एमपी

महू में रात्रि विश्राम रविवार को इंदौर पहुंचेगी यात्रा:प्रदेश कांग्रेस के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा का रात्रि विश्राम शनिवार को महू में ही मारकम लेन के पास दशहरा ग्राउंड पर रहेगा. यात्रा रविवार को इंदौर में रहेगी. यहां नुक्कड़ सभा के साथ देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम है. इंदौर के बाद यात्रा उज्जैन और आगर-मालवा जिले से होते हुए 4 दिसंबर को राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर जाएगी.

भारत जोड़ो यात्रा एमपी

बाबा साहेब को अर्पित की श्रद्धांजलि: महू में राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान काफी देर तक बिजली गुल रही. हालांकि सभा स्थल पर जनरेटर की मदद से बिजली की व्यवस्था की गई थी. राहुल ने आंबेडकर स्मारक पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद ड्रीमलैंड चौराहे पर एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे. सभी के दौरान उन्होंने आरएसएस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा मैं आरएसएस से लड़ता हूं, मोदी से लड़ता हूं, लेकिन मैं इनसे डरता नहीं हूं, मेरे दिल में उनके लिए नफरत नहीं है. क्योंकि मेरे दिल में ऐसे लोगों का कोई डर नहीं है. मैं उनसे भी यही कहता हूं दिल से डर मिटा दो तो नफरत खत्म हो जाएगी और यही हमारी यात्रा का मैसेज है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राजनीति के लिए नहीं बल्कि नफरत को खत्म करने और भारत को जोड़ने के लिए है.

भारत जोड़ो यात्रा एमपी

गोडसे को कहा जी, फिर बोले गलती से लग गया: अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने नाथूराम गोडसे को जी लगाकर संबोधित किया, उसके बाद उन्होंने कहा कि गलती से लग गया.महू आंबेडकर, संविधान और तिरंगे की जमीन है. ये तिरंगा हम श्रीनगर ले जा रहे है. संविधान के बिना तिरंगे में कोई शक्ति नहीं है। तिरंगे को शक्ति हमारा संविधान देता है.

Bharat Jodo Yatra MP राहुल गांधी का दीवाना, अपने खून से बना डाली तस्वीर, कहा-जान देने को भी तैयार

प्रियंका गांधी दिल्ली रवाना:यात्रा ने 23 नवंबर को महाराष्ट्र की सीमा से मध्यप्रदेश के बुरहानुपर जिले में प्रवेश किया था. इसके बाद यह खरगोन और खंडवा जिले से गुजरते हुए इंदौर जिले में प्रवेश कर रही है. प्रदेश कांग्रेस ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार सुबह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद इंदौर होते हुए दिल्ली वापस रवाना हो गई हैं. वे 23 नवंबर की रात्रि में बुरहानपुर पहुंची थीं और 24 व 25 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details