चंडीगढ़ : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. पंजाब की एक जनसभा में राहुल ने पंजाब के मतदाताओं से कहा कि वे नेताओं का चेहरा नहीं बल्कि उनके कार्यों को देखें ताकि उनके पीछे 'छिपी हुई शक्तियों' को समझ सकें. उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए दावा किया कि जो लोग सरकार बनाने का एक मौका मांग रहे हैं, वे 'पंजाब को बर्बाद कर देंगे' और राज्य 'जल उठेगा.' उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले साल पार्टी ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी से साठगांठ करने के लिए हटा दिया था.
मंगलवार को राहुल गांधी पंजाब विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होने वाले चुनाव (punjab assembly election 2022) के सिलसिले में चंडीगढ़ से करीब 30 किलोमीटर दूर राजपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लोगों को चुनाव में किसी भी तरह के 'प्रयोग' को लेकर फिर से आगाह करते हुए कहा कि केवल उनकी पार्टी सीमावर्ती राज्य में शांति कायम रखने में सक्षम है.
उन्होंने कहा, 'पंजाब के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात इसकी शांति है. यह कोई प्रयोगशाला नहीं है, कोई रसायन विज्ञान प्रयोगशाला नहीं या कोई ऐसी जगह नहीं है जहां प्रयोग किए जा सकते हैं. पंजाब एक सीमावर्ती और संवेदनशील राज्य है तथा केवल कांग्रेस पार्टी ही पंजाब को समझती है तथा राज्य में शांति कायम रख सकती है.'
राहुल गांधी ने आप पर हमला बोलते हुए कहा, 'एक बार मौका दो, कह कर जो लोग आपसे वादा कर रहे हैं, वे पंजाब को बर्बाद कर देंगे. पंजाब जल उठेगा, मेरी बातों को याद रखें.' उन्होंने कहा कि वह 2004 से राजनीति में हैं और यदि कोई नया व्यक्ति आता है, तो वह व्यक्ति कहता है 'देखिए, वह मोदी, केजरीवाल, गांधी है, तथा वह नया व्यक्ति केवल एक चेहरा देखता है.'
कांग्रेस नेता ने कहा, 'लेकिन जिसके पास कुछ अनुभव है, वह कहता है कि एक चेहरा है लेकिन उसके पीछे कौन सी ताकत या शक्ति है. मैं यहां खड़ा हूं, आप सवाल पूछें कि उनके पीछे कौन सी शक्ति है.' उन्होंने कहा, 'मोदी खड़े हैं, उनके चेहरे को मत देखिए, लेकिन आप पूछिए कि उनके पीछे कौन सी छिपी शक्तियां हैं और फिर उनके कार्यों को देखें, तो आप राजनीति को समझ जाएंगे.'
कांग्रेस नेता ने नोटबंदी और कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'क्या मोदी के पीछे गरीबों की शक्ति है. नहीं, गरीब परेशान हैं. मोदी किसानों के जीवन को तबाह करने के लिए तीन काले कानून लेकर आए. वह अकेला व्यक्ति नहीं हैं, उनके पीछे छिपी ताकतें हैं... किसान एक साल से विरोध कर रहे थे और उनके पीछे किसानों की ताकत का समर्थन नहीं हो सकता. अन्यथा, 700 किसानों की मौत नहीं होती.'