नई दिल्ली :राहुल गांधी ने एक बार फिर कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, ट्वीट कर किया सवाल
किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लोगों से प्रश्न किया है. पढ़ें पूरी खबर...
rahul
राहुल गांधी ने लोगों से प्रश्न करते हुए ट्वीट किया, मोदी किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने से इनकार कर रहे हैं, क्योंकि वह : किसान विरोधी हैं, हठी हैं, कैपिटलिस्ट के कहने पर चलते हैं या यह सभी.
इसके पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को घेरा था. राहुल ने एक ट्वीट में लिखा कि भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा.