दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन को सौंपा गया क्षेत्र कब वापस लेगी सरकार, राहुल गांधी ने पूछा सवाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया है कि चीन ने अप्रैल, 2020 की यथास्थिति बहाल करने की मांग को मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने बताया है कि चीन के नियंत्रण में अभी भी 1000 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र है और राहुल ने मोदी सरकार से सवाल किया कि वह जनता को बताएं कि चीन को लड़े बिना 1000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र कैसे सौंप दिया गया.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Sep 14, 2022, 4:23 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को दावा किया कि चीन ने अप्रैल, 2020 की यथास्थिति बहाल करने की भारत की मांग मानने से मना कर दिया है. उन्होंने यह सवाल भी किया कि सरकार को बताना चाहिए कि चीन के नियंत्रण से 1000 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र कब वापस लिया जाएगा?

उन्होंने ट्वीट किया कि 'चीन ने अप्रैल, 2020 की यथास्थिति बहाल करने की भारत की मांग मानने से मना कर दिया है. प्रधानमंत्री (Prime Minister Modi) ने चीन को लड़े बिना ही 1000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र सौंप दिया है.' राहुल गांधी ने सवाल किया कि 'क्या भारत सरकार बता सकती है कि यह क्षेत्र कब वापस लिया जाएगा?'

भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख में गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स क्षेत्र (Gogra-Hotsprings Region) में गश्त चौकी (पेट्रोलिंग प्वाइंट) 15 पर सैनिकों की वापसी प्रक्रिया का संयुक्त सत्यापन किया है. इससे पहले दोनों देशों की सेनाओं ने वहां टकराव वाले बिंदु से अपने सैनिकों को वापस हटाने के साथ अस्थायी बुनियादी ढांचे को खत्म किया था. इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने इस बात की जानकारी मंगलवार को दी है.

पढ़ें:गोवा में कांग्रेस के आठ विधायक भाजपा में शामिल, सीएम सावंत ने ली चुटकी

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने चरणबद्ध और समन्वित तरीके से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. दोनों सेनाओं के स्थानीय कमांडरों ने उस टकराव वाले बिंदु से सैनिकों की वापसी प्रक्रिया के समापन के बाद एक बैठक की, जहां दोनों पक्षों में दो साल से अधिक समय से गतिरोध था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details