नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके चचेरे भाई भाजपा सांसद वरुण गांधी ने जीएसटी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है (Rahul Gandhi and Varun Gandhi hit Centre over gst). राहुल ने ट्विटर पर एक ग्राफ साझा करते हुए दिखाया कि कैसे दही, पनीर, चावल, गेहूं, जौ, गुड़ और शहद जैसी वस्तुओं पर अब कर लगाया जा रहा है, उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को नष्ट करने का आरोप लगाया. बड़े पैमाने पर उपभोग की इन वस्तुओं पर पहले कोई कर नहीं लगता था.
'टैक्स ज्यादा, नौकरी नहीं' :राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'उच्च कर, कोई नौकरी नहीं. दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे नष्ट किया जाए, इस पर भाजपा का मास्टरक्लास.' उन्होंने यह भी साझा किया कि कैसे अस्पताल के कमरे, जिनके लिए 5,000 रुपये का शुल्क लिया जाता है पर भी 5 प्रतिशत कर लगाया जाएगा. 1,000 रुपये से कम के होटल के कमरों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा. राहुल ने यह भी कहा कि सोलर वॉटर हीटर पर जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत और एलईडी लैंप और लाइट पर 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है.
वरुण का ट्वीट-जनता को किया जा रहा है 'आहत': वहीं, राहुल गांधी के चचेरे भाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने भी जीएसटी को लेकर आलोचना की है. उन्होंने दूध और दही सहित कई खाद्य वस्तुओं को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाए जाने को लेकर सोमवार पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की. वरुण ने कहा कि जनता को जब 'राहत' देने का समय है तब उन्हें 'आहत' किया जा रहा है.