हैदराबाद : देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है और उसपर सियासत भी जमकर हो रही है. बीजेपी देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान और उसके आंकड़ों को लेकर अपनी पीठ थपथपाती है तो विरोधी इन्हीं आंकड़ों पर सरकार को घेरते हैं. एक बार फिर से कांग्रेस और बीजेपी टीकाकरण के आंकड़ों को लेकर आमने-सामने आ गए हैं.
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
दरअसल शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर लिखा कि भारत को वैक्सीन की जरूरत है. इस ट्वीट में राहुल गांधी ने आंकड़ों के जरिये बताया कि भारत में कुल आबादी के सिर्फ 1.4 फीसदी आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण हुआ है. राहुल गांधी ने अमेरिका से लेकर इटली और जर्मनी लेकर बांग्लादेश समेत 10 देशों के आंकड़े बताए. राहुल गांधी ने इस ट्वीट के सहारे केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा था.
संबित पात्रा का पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब दिया. संबित पात्रा ने लिखा कि मिस्टर बीन, आपके तथ्य ही नहीं आपकी गणना भी गलत है. 132 करोड़ की आबादी में 13.5 करोड़ के टीकाकरण का प्रतिशत 10% होता है ना कि 1.48%. यानि संबित पात्रा के मुताबिक देश की कुल 132 करोड़ आबादी में से 13.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी गई है.