दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल-प्रियंका का अमेठी दौरा, आज केंद्र की नीतियों के खिलाफ निकालेंगे पदयात्रा - Rahul Gandhi and priyanka gandhi to visit Amethi

राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचेंगे. इस दौरान वह जगदीशपुर के रामलीला मैदान से हारीमऊ गांव तक मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में आयोजित करीब 6 किलोमीटर की पदयात्रा में भाग लेंगे.

Rahul Gandhi and priyanka gandhi
राहुल-प्रियंका का अमेठी दौरा कल

By

Published : Dec 17, 2021, 10:10 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 7:24 AM IST

अमेठी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी 18 दिसंबर को अमेठी के जगदीशपुर से हारीमऊ गांव तक की पदयात्रा करेंगे. इस दौरान राहुल और प्रियंका गांधी केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में आयोजित तकरीबन 6 किलोमीटर की पदयात्रा में शामिल होंगे. राहुल और प्रियंका की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. काफी लंबे समय के बाद अमेठी आ रहे राहुल के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. राहुल और प्रियंका के स्वागत में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं.

कांग्रेस की जिला इकाई के प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि 18 दिसंबर को सुबह लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद राहुल और प्रियंका सड़क मार्ग से अमेठी जाएंगे. वे यहां आरक्षित विधानसभा सीट जगदीशपुर के रामलीला मैदान से हारीमऊ गांव तक मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में आयोजित करीब 6 किलोमीटर की पदयात्रा में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने बताया कि राहुल और प्रियंका का अमेठी दौरा एक दिवसीय है. पदयात्रा के समापन स्थल हारीमऊ में वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे. राहुल और प्रियंका की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. काफी लंबे समय के बाद अमेठी आ रहे राहुल के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. राहुल और प्रियंका के स्वागत में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य नरेंद्र मिश्र ने कहा 'राहुल और प्रियंका का अमेठी से परिवार जैसा रिश्ता है. वे हमेशा अमेठी और यहां के लोगों के लिए सोचते और काम करते हैं. कोरोना काल में वे अपने इस परिवार की मदद के लिए सब से आगे रहे'.

ये भी पढ़ें:राहुल-प्रियंका ने मृतक किसान के परिजनों से की मुलाकात, आज जाएंगे बहराइच

गौरतलब हैं कि जगदीशपुर विधानसभा सीट आरक्षित है और यहां से भाजपा के सुरेश पासी विधायक हैं जो प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं. राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी से हारने के बाद दूसरी बार अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी 15 वर्षों तक यहां से सांसद रहे हैं.

ये भी पढ़ें:महंगाई के खिलाफ रविवार को जयपुर में कांग्रेस की महारैली, राहुल और प्रियंका भी लेंगे भाग

(इनपुट-भाषा)

Last Updated : Dec 18, 2021, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details