आगरा :जिले की बहुचर्चित 'मौत वाली मॉकड्रिल' मामले में अब राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, यूपी कांग्रेस के सचिव अमित सिंह ने न्यू आगरा थाना में पारस हॉस्पिटल संचालक डॉ. अरिंजय जैन के खिलाफ तहरीर दी है. शहर में आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित पारस हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अरिंजय जैन के सोमवार को चार वीडियो वायरल हुए.
इसमें डॉ. अरिंजय जैन हॉस्पिटल में भर्ती कोविड-19 मरीजों के ऊपर से मॉकड्रिल के दौरान आक्सीजन हटाए जाने की बात कर रहे हैं. वीडियो में डॉ. अरिंजय जैन हॉस्पिटल में भर्ती कोविड-19 मरीजों के ऊपर ऑक्सीजन हटाए जाने की मॉकड्रिल पर बात कर रहे हैं.
इसमें 26 अप्रैल-2021 को कोविड-19 के भर्ती 96 मरीजों की मॉकड्रिल में 5 मिनट तक ऑक्सीजन हटाई गई थी. इससे गंभीर 22 मरीजों की हालत खराब हो गई थी. वीडियो वायरल होने से जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं, डॉ. अरिंजय जैन का कहना है कि वीडियो तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है.
अब डीएम मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं. कई जगहों पर 22 मौत की भी बात कही जा रही है. वहीं, डीएम ने 22 मौतों की बात को नकारा है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि उस दिन पारस हॉस्पिटल में 4 मौतें हुई थीं. जो वीडियो वायरल हुआ है या 22 मौतें जो बताई जा रही हैं, ऐसी कोई भी मौत उस दिन नहीं हुई थी.
राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, भाजपा शासन में आक्सीजन और मानवता दोनों की भारी कमी है.