दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल ने कहा : नीट की परीक्षा स्थगित की जाए

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को स्थगित करने की मांग की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी इस मुद्दे को लेकर ट्वीट किया है.

neet
neet

By

Published : Sep 7, 2021, 9:15 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को स्थगित करने की मांग करते हुए मंगलवार को कहा कि छात्रों को एक निष्पक्ष मौका मिलना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, भारत सरकार को छात्रों की परेशानी नहीं दिख रही है. नीट परीक्षा को स्थगित करिये. छात्रों को निष्पक्ष मौका दीजिये.

राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर सरकार छात्रों को क्यों नहीं सुन रही है?

प्रियंका गांधी का ट्वीट

समय-समय पर सरकार पूरे भारत में छात्रों की वैध मांगों के खिलाफ रही है. सत्ता में बैठे लोगों के लिए उन लोगों को सुनना और उनकी मदद करना इतना कठिन क्यों है जो हमारे देश का भविष्य हैं? क्या उनका मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण कोई मायने नहीं रखता?

पढ़ें :-सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG परीक्षा को टालने से किया इनकार

उन्होंने कहा, सरकार देश भर के छात्रों की वाजिब मांग के खिलाफ जा रही है. सत्ता में बैठे लोगों के लिए उन लोगों को सुनना और उनकी मदद करना मुश्किल क्यों है, जो हमारे देश का भविष्य हैं? क्या मानसिक स्वास्थ्य मायने नहीं रखता?

उल्लेखनीय है कि नीट (स्नातक) की परीक्षा 12 सितंबर को प्रस्तावित है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details