बेंगलुरु : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या की हाल ही में शादी हुई है. 14 फरवरी को कैफे कॉफी डे के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ के बेटे अमर्त्य हेगड़े से ऐश्वर्या शादी के बंधन में बंध गईं. अब वहीं शादी संपन्न होने के बाद, ऐश्वर्या के रिसेप्शन की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आने की उम्मीद जताई जा रही है.
सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद हैं. मालूम हो कि एसएम कृष्णा आज भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं.