नई दिल्ली:अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के अपर सियांग जिले से चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने एक 17 वर्षीय लड़के का कथित तौर पर अपहरण कर लिया है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश के लोकसभा सांसद तपीर गाओ (arunachal pradesh bjp mp tapir gao) ने इसका दावा किया है. सांसद तपीर गाओ ने कहा कि 17 वर्षीय मिराम तारन को मंगलवार को भारतीय क्षेत्र से पीएलए (चीनी सेना) ने बंदी बनाया गया है. गाओ ने बताया है कि जिदो गांव के रहने वाले 17 साल के मिराम टैरोन का अपहरण (Miram Taron kidnapped from Arunachal Pradesh) कर चीनी सैनिकों ने उसे बंदी बना लिया. घटना 18 जनवरी 2022 की बताई जा रही है.
इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने इस घटना पर पीएम मोदी की चुप्पी को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया, गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण किया है- हम मीराम तारौन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे. PM की बुज़दिल चुप्पी ही उनका बयान है- उन्हें फर्क नहीं पड़ता!'
बीजेपी सांसद तपीर गाओ (arunachal pradesh bjp mp tapir gao) ने अब इस मामले में सांसद ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है. सांसद ने इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि18 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में सियुंगला क्षेत्र में भारतीय सीमा के अंदर से युवक को चीनी सैनिक उठाकर ले गए हैं. सांसद के मुताबिक युवक का दोस्त पीएलए के चंगुल से भाग निकला और अधिकारियों को इसकी सूचना दी. तपीर गाओ ने भारत सरकार की सभी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि युवकी की जल्द रिहाई के लिए कदम उठाएं.