नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत की तुलना श्रीलंका से की है. उन्होंने बुधवार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने दावा किया कि ध्यान भटकाने से सच्चाई नहीं बदलेगी क्योंकि भारत की स्थिति बहुत हद तक श्रीलंका की तरह दिखाई देती है.
उन्होंने ट्वीट किया कि लोगों का ध्यान भटकाने से तथ्य नहीं बदलेंगे. भारत काफी हद तक श्रीलंका की तरह दिखाई देता है. उन्होंने अपने ट्वीट में ग्राफिक्स के जरिये तीन चीजों की तुलना श्रीलंका से की है जिसमें बेरोजगारी, पेट्रोल प्राइज और सांप्रदायिक दंगे शामिल हैं. इसमें उन्होंने साल 2012 से 2021 तक का आंकड़ा दिखाया है. इससे पहले भी राहुल गांधी ने भारत की आर्थिक स्थिति की तुलना श्रीलंका से कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि जैसे श्रीलंका में जनता से सच छिपाया गया वैसे ही भारत में भी बीजेपी आरएसएस के लोगों ने देश की जनता से सच छिपाया है. वहां सच्चाई सामने आई है. भारत में सच सामने आएगा.