दौसा. भारत जोड़ो यात्रा में आज कॉर्नर मीटिंग में राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Rahul Gandhi advice to Dotasra) समेत सभी कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी. सबसे पहले उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से कहा कि वह उनकी तुलना महात्मा गांधी से बिल्कुल न करें. इसके साथ ही राहुल गांधी ने सभी कांग्रेस के (Rahul gandhi advice to all congress leaders) नेताओं को इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की ओर से किए गए कार्यों को गिनाने के बजाए जनता से यह बताने के लिए कहा कि अब वह क्या कर रहे हैं और आगे जनता के लिए क्या करना चाहते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी से मेरी तुलना करना गलत है. आज गोविंद सिंह डोटासरा ने मेरी तुलना महात्मा गांधी से कर दी है जो कि नहीं करनी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलवाई. देश की आजादी के लिए वह जेल भी गए. ऐसे में महात्मा गांधी से मेरी तुलना कभी भी नहीं हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी नसीहत देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने बहुत काम किया लेकिन हर मीटिंग में एक ही बात को रिपीट करना ठीक नहीं है. राहुल ने कहा कि होना यह चाहिए कि हम यह बताएं कि हम जनता के लिए आगे क्या करना चाहते हैं.
पढ़ें.भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन, 40 मिनट तक चले राहुल के साथ