दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनावश्‍यक खर्च के बजाय टीके और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर ध्‍यान दे सरकार- राहुल गांधी - राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि वह पीआर व अनावश्यक परियोजनाओं पर खर्च करने की बजाय, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दे.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Apr 24, 2021, 2:06 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को प्रचार और अनावश्यक परियोजनाओं पर खर्च करने की बजाय टीके, ऑक्सीजन तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देना चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, सद्भाव से केंद्र सरकार से अपील है कि वह पीआर व अनावश्यक परियोजनाओं पर खर्च करने की बजाय टीका, ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दे. कांग्रेस नेता ने सरकार को आगाह करते हुए कहा, आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहराएगा. इससे निपटने के लिए देश को तैयार करना होगा. वर्तमान दुर्दशा असहनीय है!.

पढ़ें-सांसों की रक्षा को ग्रीन कॉरिडोर पर दौड़ेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

इससे एक दिन पहले, राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर सवाल खड़े किए थे.

गौरतलब है कि देश में कोविड-19 के एक दिन में 3,46,786 नए मामले सामने आने के साथ शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 हो गए। वहीं, 2,624 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,89,544 हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details