दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi Accused Modi Government: मोदी सरकार दो तीन अरबपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही, कांग्रेस सरकार गरीबों और आदिवासियों की सरकार है: राहुल गांधी

Rahul Gandhi Accused Modi Government राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर रायपुर की धरती से हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार देश में दो तीन अरबपति उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. जबकि कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारें गरीबों के हितों के लिए काम कर रही है. इसके अलावा राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आदिवासियों की अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी आदिवासियों को आदिवासी की जगह वनवासी कहती है. क्योंकि वह नहीं चाहती कि आदिवासी जंगल से बाहर आएं और उनका विकास हो.

Rahul Gandhi Accused Modi Government
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर रायपुर की धरती से हमला बोला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 6:15 PM IST

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर रायपुर की धरती से हमला बोला

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए शनिवार को नवा रायपुर में राजीव गांधी युवा मितान सम्मेलन का आयोजन हुआ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं को साधने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. मोदी सरकार पर गरीबों, आदिवासियों और किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि, "कांग्रेस शासित राज्यों में गरीबों आदिवासियों की सरकार होगी, अडानी की नहीं."

पीएम बताएं, अडानी के खिलाफ क्यों नहीं हो रही जांच-राहुल:उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ हाल ही में प्रकाशित कुछ अखबारों के लेखों का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ और देश के लोगों को बताना चाहिए कि वह अडानी के खिलाफ जांच क्यों नहीं चाहते हैं. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि वह क्यों नहीं चाहते हैं एक जांच, क्योंकि इससे अडानी को नहीं बल्कि किसी और को नुकसान होगा." उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2-3 अरबपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम करने का आरोप भी लगाया.

नफरत और हिंसा से देश नहीं कर सकता तरक्की:छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर मेला स्थल पर राजीव युवा मितान क्लब के सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि, "देश नफरत और हिंसा से प्रगति नहीं कर सकता. यह सभी को प्रेम से साथ लेकर आगे बढ़ेगा."

Rahul Gandhi Visit Chhattisgarh: राजीव युवा मितान सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के युवाओं से होगी राहुल गांधी की बात
Congress Black Letter Against BJP: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी घमासान, कांग्रेस ने जारी किया बीजेपी का काला चिट्ठा, 212 प्वाइंट के आधार पर लगाया आरोप!
Kumari Selja Statement On One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलीं कुमारी शैलजा, बीजेपी के नेताओं को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं

'भाजपा नहीं चाहती कि आदिवासी जंगल से बाहर आएं':वायनाड सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा आदिवासी समुदायों को आदिवासी की बजाय वनवासी कहती है. क्योंकि वह नहीं चाहती कि वे जंगल से बाहर आएं और विभिन्न क्षेत्रों में अपने सपनों को पूरा करें." राहुल गांधी ने कहा कि चाहे कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ हो या तेलंगाना और मध्य प्रदेश में हमारी पार्टी की आने वाली सरकार हो. हमारी सरकार गरीबों की सरकार होगी, अडानी की सरकार नहीं."

राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए नफरत और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया. साथ ही कांग्रेस का काम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना बताया. सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 2, 2023, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details