कांगड़ा: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराने के बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला रविवार को होगा. इस बीच खाली वक्त में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौर अन्य स्टाफ के साथ कांगड़ा की हसीन वादियां को दीदार करने निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने त्रियुंड में ट्रैकिंग की. जहां का नजारा देख राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर हिमाचल की खूबसूरती की मुरीद हो गए. दोनों ने कांगड़ा घाटी और हिमाचल के प्राकृतिक सौंदर्य की जमकर तारीफ की. बीसीसीआई ने X पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राहुल द्रविड़ समेत अन्य सपोर्ट स्टाफ ट्रैकिंग और कुदरती नजारों का आनंद लेते दिख रहे हैं.
राहुल द्रविड़ ने कहा कि "यहां का नजारा बेहद ही खूबसूरत है. यहां आना बेहद ही रोमांचक है. ऊचें पहाड़ों के बीच ट्रेकिंग करना काफी चैलेंजिंग है. हालांकि, यहां आना थोड़ा रिस्की है, क्योंकि पहाड़ पर चढ़ना और पत्थरों पर चलना पड़ता है. इस रिस्क को देखते हुए खिलाड़ी हमारे साथ नहीं आए हैं लेकिन उम्मीद करता हूं कि एक दिन मैं भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ यहां आऊंगा. यहां कुदरती नजारे आपको सुकून देते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि हम इन खूबसूरत जगहों को आने वाली पीढ़ियों के लिए भी संजोकर रखेंगे. ताकि वो भी यहां आकर घूमें और प्रकृति का अद्भुत नजारा देख सकें. मुझे अपने बच्चों को एक दिन ऐसा करना अच्छा लगेगा".
वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा "हम इस वक्त त्रियुंड में हैं. हमने गलु से ट्रेकिंग स्टार्ट की, जो मैक्लोडगंज के आगे है. हमने यहां माउंटेन क्लाइंबिंग भी की, जो थोड़ा कठिन था लेकिन यहां ट्रेकिंग करने का अनुभव काफी सुखद रहा".
राहुल द्रविड़ ने बताया कि इस दौरान खिलाड़ियों को साथ इसलिये नहीं लाए क्योंकि ये रिस्की है और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट के दौरान वो नहीं चाहते कि कोई खिलाड़ी चोटिल हो. धर्मशाला में 22 अक्टूबर को टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को मात दी थी और अब तक अपने पांचों मैच जीतकर भारतीय टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. धर्मशाला में कई खिलाड़ियों ने भी कुदरती नजारों का दीदार किया.