दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस में ही बन सकते हैं मुख्यमंत्री - राहुल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तोड़ी चुप्पी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों को संबोधित करते हुए पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अपनी जुबान खोली. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को धैर्य रखना चाहिए.

rahul gandhi comments on Scindia
राहुल गांधी ने साधा निशाना

By

Published : Mar 8, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 8:04 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों को धैर्य का पाठ पढ़ाया. उन्होंने पार्टी के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर वह थोड़ा धैर्य रखते तो वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विचारधारा के प्रति धैर्य और प्रतिबद्धता को महत्व देती है. राहुल ने कहा कि सिंधिया के पास कांग्रेस सदस्यों के साथ काम करने और पार्टी को मजबूत करने का अच्छा विकल्प था. राहुल ने कहा कि मैंने उन्हें आश्वासन भी दिया था कि वह धैर्य रखो आप एक दिन जरूर मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन उन्होंने दूसरा रास्ता चुना.

भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि अगर वह कांग्रेस में बने रहते तो वह सीएम बन जाते, लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी के बैकबेंचर बन गए. अगर मेरे शब्दों में पूछा जाए तो वह कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.

पढ़ें:राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- जीविका अधिकार है, उपकार नहीं

बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 विधायकों संग कांग्रेस पार्टी छोड़ी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. उनके इस कदम ने कमलनाथ सरकार को संकट में डाल दिया था. अभी तक राहुल गांधी सिंधिया के बारे में कुछ भी कहने से बचते थे. राहुल गांधी ने कांग्रेस के युवा सदस्यों को आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ने और समाज के प्रत्येक वर्ग की आवाज उठाने के लिए कहा.

Last Updated : Mar 9, 2021, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details