श्रीनगर. कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के बाद से इस समुदाय के लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा सरकारी ओहदों पर काम कर रहे कश्मीरी पंडितों का विरोध प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को यह विरोध प्रदर्शन 13 वें दिन में प्रवेश कर गया. वे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आश्वासन के बाद भी काम पर लौटने को तैयार नहीं है. वह राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान एक कश्मीरी पंडित कलाकार ने दीवार पर एक अनूठी तस्वीर बनाई है, जिसमें राहुल भट की हत्या के बारे में दिखाया गया है. कलाकार का कहना है कि उन्होंने राहुल भट्ट को श्रद्धांजलि देने के लिए पेंटिंग बनाई है. उन्होंने कहा कि सरकार गहरी नींद में है,हम यहां कश्मीर में सुरक्षित नहीं हैं. कश्मीर घाटी के अलग-अलग हिस्सों में पीएम पैकेज के कर्मचारी तैनात हैं. जब राहुल अपने कार्यालय में सुरक्षित नहीं हैं तो पीएम पैकेज के अन्य कर्मचारी कैसे सुरक्षित रह सकते हैं.
कश्मीरी पंडित कर्मचारियों का कहना है कि वह तब तक अपना विरोध खत्म कर काम पर नहीं लौटेंगे, जबतक कि उन्हें कश्मीर घाटी से बाहर ट्रांसफर करने की मांग मान नहीं ली जाती. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और न्याय देने की मांग की. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को बडगाम की शेखपोरा पंडित कॉलोनी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कश्मीरी हिंदू राहुल भट की मौत के बाद से पीएम राहत पैकेज का विरोध कर रहे कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाए व्यक्त की थी. उन्होंने प्रदेश में कश्मीरी हिंदुओं को सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिलाया था. हालांकि कश्मीरी पंडित राहुल की हत्या के बाद से विरोध करने के साथ ही उप राज्यपाल के यहां आने और उनकी शिकायतों को सुनने की मांग कर रहे थे. सिन्हा ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों से संवाद करते हुए स्वीकार किया था कि उनके शिविर आने में देर हुई है.