विजयपुर: कर्नाटक के विजयपुर में आयोजित भाजपा महिला सम्मेलन में भाग लेने पहुंचीं केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह भारत का दुर्भाग्य है जो घर की बात विदेश में जाकर बता रहे हैं. अगर उन्हें किसी बात की तकलीफ है तो संसद में कहें, वहां पर खुली चर्चा करें, घर के बाहर जाकर यह सारी बातें करने की क्या जरुरत है.
साध्वी ने पलटवार करते हुए कहा ''इससे पहले राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था. यह सवाल करते हुए कि क्या तब लोकतांत्रिक व्यवस्था का पतन नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि जब साधुओं ने गौरक्षा के मुद्दे पर आवाज उठाई थी, तो उन्होंने उनपर गोली चलवा दी थी, क्या तब देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था ध्वस्त नहीं हुई थी? 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कत्ल के बाद जब सिक्खों का कत्लेआम हुआ था, तब क्या लोकतंत्र खतरे में नहीं था? उन्होंने कहा कि विदेश की धरती पर जाकर देश की छवि धूमिल करने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी ही होगी.