नई दिल्ली :कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका यात्रा के दौरान एक ट्रक से सफर तय किया. इस दौरान उन्होंने वाशिंगटन से न्यूयॉर्क की 190 किलोमीटर की दूरी ट्रक से तय की. सफर के दौरान राहुल गांधी ट्रक के ड्राइवर तेजिंदर सिंह से बात करते रहे. अपने अनुभव साझा करने के दौरान जैसे ही तेजिंदर गिल ने अपनी आमदनी के बारे में बताया तो राहुल गांधी अवाक रह गए.
इसी क्रम में तेजिंदर सिंह ने राहुल गांधी के द्वारा कमाई के बारे में पूछने पर बताया कि वह महीने में 8 से 10 हजार डॉलर कमा लेता है. यदि इसे भारतीय रुपयों में देखा जाए तो भारतीय रुपयों के हिसाब से 6 लाख 50 हजार से 8 लाख 20 हजार रुपये तक होगा. इस तरह अमेरिका में ट्रक ड्राइवर की कमाई 8 लाख से अधिक है.
बातचीत में तेजिंदर ने राहुल गांधी को बताया कि अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों को पुलिस के द्वारा परेशान नहीं किया जाता है. लेकिन अमेरिका में अधिक स्पीड पर चालान काटने की कार्रवाई जरूर की जाती है. तेजिंदर ने कहा कि अमेरिका में ट्रक चलाना कापी सुरक्षित है और यहां पर ड्राइवर अच्छा पैसा कमा लेते है, लेकिन भारत में ऐसा कुछ भी नहीं है. वहां पर तो परिवार को चलाना कठिन होता है.