नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्र्रा (Priyanka Gandhi Vadra) उत्तर प्रदेश विधान सभा 2022 (UP Assembly Election 2022) चुनाव के लिए आज पार्टी का युवा केंद्रित घोषणापत्र (Youth Manifesto) जारी करेंगे. दोनों नेता पार्टी मुख्यालय में एक विशेष संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यह दुर्लभ मौकों में से एक है जब दोनों नेता संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस पार्टी विधान सभा चुनाव 2022 में युवाओं और महिलाओं पर विशेष जोर दे रही है और उसने घोषणा की है कि वह उत्तर प्रदेश में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी.