झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक महिला से हैवानियत हुई है. कूड़े के ढेर से पॉलीथिन एकत्रित कर रही एक महिला को दो बदमाश पकड़कर ले गए और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि महिला बेसुध हालत में सड़क किनारे पड़ी मिली. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस के आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे और पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.
जिला अस्पताल पहुंचीं झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने पीड़िता के साथ गैंगरेप की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले में पीड़िता के बयान के बाद गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है. पीड़िता मूलतः मध्य प्रदेश की रहने वाली है. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि पीड़िता ने पर्चा बयान में बताया है कि वह अपने बच्चों के साथ भवानीमंडी मार्ग पर पॉलिथीन एकत्रित करने गई थी. इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश उसे पकड़कर ले गए और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है.